Site icon Hindi Dynamite News

Flood In Chandauli: बाढ़ की चपेट में डीडीयू नगर, नहर का तटबंध टूटा, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

चंदौली के डीडीयू नगर में नहर का तटबंध टूटने से कई इलाकों में जलभराव और अफरा-तफरी मच गई है। प्रशासन मौके पर मौजूद है और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Flood In Chandauli: बाढ़ की चपेट में डीडीयू नगर, नहर का तटबंध टूटा, रेस्क्यू में जुटा प्रशासन

Chandauli: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रविवार को नहर का तटबंध टूटने से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए। पानी तेजी से रिहायशी इलाकों और खेतों में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा स्वयं दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू कराया।

प्रशासन ने नहर का प्रवाह बंद कर दिया है, जिससे पानी पलट कर लौटने लगा है। प्रभावित लोगों को लंच पैकेट बांटे गए हैं और रात के भोजन की तैयारियां भी एसडीएम की निगरानी में जारी हैं। तटबंध की मरम्मत का कार्य तेजी से हो रहा है और उम्मीद जताई गई है कि रात तक इसे ठीक कर लिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।

Exit mobile version