Chandauli: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में रविवार को नहर का तटबंध टूटने से क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए। पानी तेजी से रिहायशी इलाकों और खेतों में घुस गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम अनुपम मिश्रा स्वयं दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युद्धस्तर पर राहत कार्य शुरू कराया।
प्रशासन ने नहर का प्रवाह बंद कर दिया है, जिससे पानी पलट कर लौटने लगा है। प्रभावित लोगों को लंच पैकेट बांटे गए हैं और रात के भोजन की तैयारियां भी एसडीएम की निगरानी में जारी हैं। तटबंध की मरम्मत का कार्य तेजी से हो रहा है और उम्मीद जताई गई है कि रात तक इसे ठीक कर लिया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और अफवाहों से बचने की अपील की है।