Video Story: तेज रफ्तार का कहर: कार की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। देखें वीडियो

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 16 June 2025, 2:19 PM IST

बुलंदशहर: बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। यह भीषण दुर्घटना पहासू-अलीगढ़ मार्ग पर ग्रीन गार्डन के पास हुई, जो कि आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसों का गवाह बनता जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बाइक सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला और देखते ही देखते दोनों युवक सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े। सूचना मिलते ही पहासू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिना देर किए घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पहासू पहुंचाया।

CHC में इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. रवि शर्मा ने बताया कि दोनों घायल युवकों की हालत अत्यंत नाजुक है। एक को सिर में गंभीर चोट लगी है जबकि दूसरे को कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है, जहां उनकी स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।

डॉ. रवि शर्मा ने बताया, “जब दोनों मरीजों को अस्पताल लाया गया, उस समय उनकी हालत चिंताजनक थी। हमने तत्काल उनकी जांच की और हालत को देखते हुए बिना समय गंवाए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।”

यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार पर सवाल खड़े करता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ग्रीन गार्डन के पास स्थित इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं और हादसे आम बात हो गई है। बावजूद इसके, यहां कोई स्पीड ब्रेकर नहीं बनाया गया है और न ही कोई पुलिस निगरानी की व्यवस्था है।

घायलों की पहचान और परिवारों को सूचना दे दी गई है। परिवार वाले भी अब अस्पताल पहुंच चुके हैं और रो-रोकर अपनों की सलामती की दुआ कर रहे हैं। यह हादसा न सिर्फ एक सड़क दुर्घटना है, बल्कि एक परिवार के लिए डरावना सपना बन गया है। ज़रूरत है कि लोग रफ्तार पर लगाम लगाएं और प्रशासन ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करे।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 16 June 2025, 2:19 PM IST