Video: भीलवाड़ा में दो साल की उपलब्धियों का जश्न, विकास रथ को मिली हरी झंडी

भीलवाड़ा में विकास रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए विशाल वाहन रैली का आयोजन हुआ। आमजन को यातायात नियमों, सुरक्षित ड्राइविंग और दुर्घटना रोकथाम के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का किया गया प्रचार-प्रसार।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 13 December 2025, 4:57 PM IST

Bhilwara: राज्य सरकार के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विकास और जनजागरूकता का अनूठा संगम देखने को मिला। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार किए गए विकास रथ को शनिवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना किया गया।

इस विकास रथ को सांसद दामोदर अग्रवाल, शहर विधायक अशोक कोठारी और भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम के दौरान राज्य सरकार की उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत चल रहे पखवाड़े को भी विशेष रूप से जोड़ा गया। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट परिसर से एक विशाल वाहन रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।

जिला कलेक्ट्रेट से प्रारंभ हुई यह वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई गुजरी। रैली में बड़ी संख्या में दोपहिया व चारपहिया वाहन शामिल हुए, जिन पर सड़क सुरक्षा से संबंधित संदेश लिखे बैनर और पोस्टर लगाए गए थे। रैली के माध्यम से नागरिकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, गति सीमा का पालन करने तथा यातायात नियमों का सम्मान करने का संदेश दिया गया।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 13 December 2025, 4:57 PM IST