

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखा गया है। भारी बारिश के बीच मतदाता मतदान केंद्रों पर वोट देने के लिए कतार में खड़े हैं।
उत्तराखंड में पंचायत चुनाव
Dehradun: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है जिसमें 14751 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदान को लेकर पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतारे लगी हुई हैं। मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।
सुबह 10 बजे तक 12.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जानकारी के अनुसार 40 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं। 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभाले हुए हैं। दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे।
उत्तराखंड में खराब मौसम के बावजूद उत्साह से लबरेज मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग के लिए पहुंच रहे हैं। बूंदाबांदी के बावजूद लोग घरों से बाहर निकाल कर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।
10 जिलों के इन विकास खंड़ों में हो रहा मतदान
अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में मतदान हो रहा है।
उत्तराखंड के 49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ।
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा। 4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच हैं। सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा।
उत्तराखंड पंचायत चुनाव का जोश इस कदर है कि लोग सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस बीच लोकतंत्र की बहुत ही खूबसूरत तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक 106 वर्ष की बुजुर्ग महिला ने मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया है।
बता दें कि पहले चरण के लिए 24 जुलाई को मतदान हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने वोटर्स से सक्रिय भागीदारी करने की अपील की है।
आयोग ने कहा कि पंचायतें ग्रामीण विकास की आधारशिला हैं और इन चुनावों में प्रत्येक मतदाता की सहभागिता अत्यंत महत्वपूर्ण है।
आयोग ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं का संचालन होता है। उन्होंने सभी मतदाताओं से विशेष रूप से युवाओं, महिलाओं एवं वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान केंद्रों तक पहुंचकर लोकतंत्र को सशक्त बनाएं।
No related posts found.