

उत्तराखंड सरकार ने इस बार पर्यावरण दिवस को और अधिक व्यापक एवं जनसहभागिता वाला बनाने के उद्देश्य से विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पर्यावरण दिवस अब हरेला तक
उधमसिंहनगर: उत्तराखंड सरकार ने इस बार पर्यावरण दिवस को और अधिक व्यापक एवं जनसहभागिता वाला बनाने के उद्देश्य से विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसके तहत पर्यावरण दिवस केवल 5 जून तक सीमित न रहकर राज्य के पारंपरिक हरियाली पर्व हरेला तक मनाया जाएगा। यह पहल प्रदेश को हरित और स्वच्छ बनाने के संकल्प की ओर एक अहम कदम मानी जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इसी क्रम में जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र में भी 5 जून से लेकर हरेला पर्व तक पर्यावरण दिवस को धूमधाम से मनाने की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उप जिलाधिकारी चतर सिंह चौहान ने मीडिया से बातचीत करते हुए जानकारी दी कि शासन एवं जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में जसपुर तहसील में इस बार पर्यावरण दिवस का आयोजन विस्तारित रूप में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी विभागों को शामिल किया गया है। जिन विभागों ने भूमि चिन्हित की है, वहां वृक्षारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही ब्लॉक परिसर में भी विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर पर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक पोलिंग बूथ पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
इस अभियान को सफल बनाने हेतु संबंधित बीएलओ, पर्यवेक्षकों एवं खंड विकास अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। वृक्षारोपण के लिए आवश्यक पौधे भी संबंधित विभागों द्वारा उपलब्ध करा दिए गए हैं, ताकि 5 जून से ही इस कार्य की शुरुआत की जा सके।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि यह पहल न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करेगी, बल्कि यह हमारे पारंपरिक पर्व हरेला के महत्व को भी उजागर करेगी। हरेला उत्तराखंड में हरियाली और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक पर्व माना जाता है, और इसी भावना को अब पर्यावरण दिवस के साथ जोड़ा जा रहा है। जसपुर प्रशासन की यह पहल आने वाले समय में पर्यावरणीय चेतना को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों तक पहुंचाने में मील का पत्थर साबित हो सकती है।