Udham Singh Nagar: रुद्रपुर में कबाड़ के गोदाम में वन विभाग का छापा, लाखों रुपए की खैर की लकड़ी बरामद, तस्कर फरार

उधमसिंह नगर के रूद्रपुर में वन विभाग ने गुरुवार को कबाड़ के गोदाम में बड़ी छापेमारी की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 8 May 2025, 1:27 PM IST
google-preferred

उधमसिंह नगर:  रुद्रपुर डिवीजन की टांडा रेंज की वन विभाग टीम ने ग्राम बागवाला क्षेत्र में छापा मारकर कबाड़ के गोदाम से लाखों रुपये कीमत की खैर की लकड़ी बरामद की है। छापेमारी की भनक लगते ही तस्कर मौके से फरार हो गए।  तस्करों कबाड़ की आड़ में अवैध लकड़ी की तस्करी कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार छापेमारी के दौरान टीम ने मौके से 40 गिल्टें खैर के बरामद किए हैं जिसकी कीमत लगभग छः लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं वन विभाग ने बरामद खैर की लकड़ी को कब्जे में लेकर उसे सीज कर दिया है। साथ ही फरार तस्करों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। फिलहाल गोदाम स्वामी के पूछताछ जारी है।

वन विभाग ने रुद्रपुर में लाखों रुपए की अवैध लकड़ी की बरामद

जानकारी के अनुसार तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रूद्रपुर डिवीजन की टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम को रूद्रपुर के ग्राम बागवाला क्षेत्र में स्थित एक कबाड़ के गोदाम में खैर की लकड़ी की तस्करी की सूचना मिली। जिस पर वन विभाग की टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए कबाड़ के गोदाम में छापा मारा तो तिरपाल में छुपाकर रखें 40 गिल्टें खैर के मौके से बरामद हुए। जिसे वन विभाग की टीम ने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है।

बरामद लकड़ी की कीमत लगभग छः लाख के करीब बताई जा रही है। लंबे समय से गोदाम से खैर की लकड़ी ठिकाने लगाई जा रही थी।

वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि बागवाला निवासी गंगवार बंधुओं द्वारा आसिफ उर्फ बब्लू पूत्र मो.आलाम को कबाड़ के लिए यहां गोदाम किराए पर दिया था। जिसके द्वारा कबाड़ की आड़ में खैर लकड़ी की तस्करी की जा रही थी।

उन्होंने कहा कि फिलहाल गोदाम स्वामी को आरोपी मानकर उनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उन्होंने कहा कि पुछताछ के दौरान गोदाम स्वामी द्वारा बताए गए फरार लकड़ी तस्कर आसिफ उर्फ बब्लू की धरपकड़ के लिए वन विभाग टीम द्वारा दबिश दी जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिसके बाद पता चल सकेगा कि यहां लकड़ी कैसे आई और कौन लेकर आया था। फिलहाल जांच जारी है।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध लकड़ी तस्करी किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर वन विभाग की टीम में मुख्य रूप से वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ,वन क्षेत्राधिकारी भूपाल सिंह कैड़ा, वन दरोगा शुरेन्द्र सिंह,वन दरोगा पान सिंह मेहता,वन आरक्षी रूस्तम राणा,अजय कुमार,सागर पाल,पंकज गहतोड़ी, दिनेश साही सहित कई वनकर्मियों मौजूद रहे।

Location : 

Published :