

उत्तराखंड के चमोली जिसे में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है, जहां यात्रियों से भरी कार खाई में जा गिरी। पूरी घटना जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
चमोली में दर्दनाक सड़क हादसा (सोर्स- इंटरनेट)
चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की कार खाई में जा गिरी। इस दौरान पांच लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि यह हादसा कर्णप्रयाग के पास सोनला क्षेत्र में बुधवार तड़के हुआ है।
राजस्थान के रहने वाले थे यात्री
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक राजस्थान से चारधाम यात्रा पर आए यात्रियों की एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 30 मीटर नीचे झाड़ियों में जा गिरी। दुर्घटना में वाहन में सवार पांच लोग घायल हो गए।
चार बजे की घटना
बता दें कि यह घटना आज यानी बुधवार सुबह करीब चार बजकर 15 मिनट की बताई जा रही है। जहां अंधेरा होने के कारण कार सड़क से नीचे गिर गई, जिसके बाद कार झाड़ियों में उलटी फंस गई।
बचाव कार्य में जुटी पुलिस
हादसे को लेकर कहा जा रहा रहै कि कार में सवार सभी पांच लोग बाहर नहीं निकल सके। सूचना मिलते ही लंगासू पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य में जुट गई। पुलिस टीम ने कार तक पहुंचकर सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला और सभी की जान बचा ली।
लॉक हो गई थी कार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार बुरी तरह लॉक हो गई थी, जिससे यात्रियों को बाहर निकालने में काफी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि वह सफल नहीं हुए और कार में फंसे रहे। वहीं पुलिस ने शीघ्रता से 108 नंबर में कॉल किया और एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
अन्य सड़क हादसा
उत्तराखंड में कुछ दिन पहले एक भीषण सड़क हादसा हुआ था, जिसमें जेई की मौत हो गई। बता दें कि यह हादसा उधम सिंह नगर की है, जहां हल्द्वानी स्टेट राजमार्ग पर बरहैनी में रविवार को एक कार पेड़ से जा टकराई। जिसके चलते रुद्रपुर में तैनात जेई खजान सिंह रावत की मौत हो गई, जबकि हादसे में तीन जूनियर इंजीनियर गंभीर रूप से घायल हो गए। बता दें कि गंभीर लोगों को तुरंत निजी अस्पताल भर्ती कराया और पुलिस मामले की जांच में जुट गई। हादसा इतना भीषण था कि कार बुरी तरह से टूट गई।