लालकुआं में दर्दनाक हादसा: सालगिरह की खुशियां मातम में बदली, पत्नी की मौत

गुरुवार की शाम बरेली रोड पर एक दर्दनाक हादसे में खुशियों से भरा एक परिवार मातम में डूब गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लालकुआं: गुरुवार की शाम बरेली रोड पर एक दर्दनाक हादसे में खुशियों से भरा एक परिवार मातम में डूब गया। स्कूटी से बाजार से लौट रहे दंपत्ति को तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, हादसा उस समय हुआ जब हाथीखाल गोरापड़ाव निवासी अनिल भट्ट अपनी पत्नी माया भट्ट (32 वर्ष) के साथ स्कूटी से घर लौट रहे थे। दोनों बाजार से अपने बच्चों के लिए केक और खाने-पीने का सामान लेकर घर लौट रहे थे। दरअसल, एक दिन पहले ही उनकी शादी की सालगिरह थी और वे इस मौके को अपने परिवार के साथ खास बनाने की तैयारी कर रहे थे।

बरेली रोड पर जैसे ही वे गोरापड़ाव की ओर मुड़े, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि माया स्कूटी से उछलकर सड़क पर गिर गई और कैंटर के पहियों के नीचे आ गई। राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल माया को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि कैंटर को सीज कर लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के समय पति अनिल भट्ट भी घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजा गया।

इस हादसे की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। उनके दोनों बच्चे मां की राह देख रहे थे, लेकिन उन्हें मां की लाश का सामना करना पड़ा। पास-पड़ोस और रिश्तेदार जो सालगिरह की खुशियों में शामिल होने पहुंचे थे, वे अब शोकसंतप्त माहौल में शामिल हो गए।

पुख्ता इंतजाम करने की मांग

यह दर्दनाक घटना न केवल एक परिवार की खुशियों को निगल गई, बल्कि क्षेत्रवासियों को भी झकझोर गई है। लोगों ने प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश लगाने और सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

 

Location : 
  • Lalkuwa

Published : 
  • 24 May 2025, 8:14 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement