

उत्तराखंड के राजकीय आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 तक कर दिया गया है, चयनित अभ्यर्थियों को ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के तहत एक साल आईटीआई और एक साल कंपनियों में प्रशिक्षण मिलेगा।
उप नोडल अधिकारी (प्रवेश) कुमाऊं मंडल राजेंद्र पांडे
Uttarakhand: उत्तराखंड में राजकीय आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया को बढ़ाकर अब 30 सितंबर 2025 तक कर दिया गया है। राजकीय आईटीआई बेतालघाट नैनीताल में कार्यरत उप नोडल अधिकारी (प्रवेश) कुमाऊं मंडल राजेंद्र पांडे ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को डीएसटी यानी ड्यूल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंग के तहत दो वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इसमें पहला साल आईटीआई परिसर में होगा जबकि दूसरे साल का प्रशिक्षण चयनित कंपनियों में मिलेगा। प्रशिक्षण लेने वाले विद्यार्थियों को इस दौरान छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी।
राजेंद्र पांडे ने कहा कि प्रदेश के हर आईटीआई में हर साल रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें अभ्यर्थियों को संस्थान से ही अप्रेंटिसशिप और नौकरी का अवसर मिल जाता है। इसके अलावा पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने के लिए समय-समय पर जिला उद्योग केंद्र और बैंकों के अधिकारियों को बुलाकर स्वरोजगार से जुड़ी योजनाओं और ऋण की सुविधा की जानकारी भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि जिन छात्राओं का किसी वजह से अभी तक आईटीआई में प्रवेश नहीं हो पाया है या चयन नहीं हुआ है, वे नजदीकी आईटीआई केंद्र जाकर पूरी जानकारी ले सकती हैं। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है।