नैनीताल के तनुज मेहरा बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, जिले का बढ़ाया मान

नैनीताल के सूखाताल निवासी तनुज मेहरा भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पास आउट होकर भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 13 December 2025, 3:20 PM IST

Nainital: शहर के सूखाताल क्षेत्र के रहने वाले तनुज मेहरा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर नैनीताल जिले का नाम रोशन किया है। शनिवार को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित भव्य पासिंग आउट परेड के दौरान अंतिम पग पार करते ही तनुज ने यह गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की। परेड की समाप्ति के साथ ही वह आधिकारिक रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बन गए।

आईएमए की पासिंग आउट परेड में हासिल की उपलब्धि

देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी की पासिंग आउट परेड भारतीय सेना में शामिल होने का एक महत्वपूर्ण और भावनात्मक क्षण होता है। इस परेड में अंतिम पग पार करना किसी भी कैडेट के वर्षों के परिश्रम, अनुशासन और समर्पण का प्रतीक होता है। तनुज मेहरा ने इस ऐतिहासिक क्षण को सफलतापूर्वक पार कर सेना में अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाई।

परिवार और शिक्षा का सफर

तनुज मेहरा, एनसीसी नैनीताल में सेवारत गोविंद सिंह मेहरा और गृहणी लता मेहरा के पुत्र हैं। अनुशासित पारिवारिक माहौल में पले-बढ़े तनुज को बचपन से ही देशसेवा के संस्कार मिले। उनकी प्रारंभिक शिक्षा नैनीताल के लॉन्गव्यू पब्लिक स्कूल से हुई, जबकि इंटरमीडिएट की पढ़ाई उन्होंने अम्तुल पब्लिक स्कूल से पूरी की।

Nainital Road Accident: नैनीताल घूमने आया परिवार बना भीषण हादसे का शिकार, जानें पूरा मामला

एनडीए से आईएमए तक का सफर

तनुज ने वर्ष 2022 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने सैन्य जीवन की दिशा तय की। पढ़ाई के साथ-साथ उनका रुझान हमेशा अनुशासन और देश सेवा की ओर रहा। वह एक वर्ष तक 5 नेवल यूनिट एनसीसी, नैनीताल की डीएसबी सब-यूनिट में कैडेट भी रहे, जहां उन्हें सैन्य जीवन की प्रारंभिक समझ और नेतृत्व के गुण प्राप्त हुए।

कठिन प्रशिक्षण के बाद मिला कमीशन

एनडीए के बाद तनुज ने भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून में कठिन और अनुशासित प्रशिक्षण प्राप्त किया। शारीरिक, मानसिक और नेतृत्व क्षमता की कड़ी कसौटी पर खरा उतरते हुए उन्होंने प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा किया और अब लेफ्टिनेंट के रूप में भारतीय सेना में नियुक्त हुए हैं।

परिवार की पहली पीढ़ी से बने सेना अधिकारी

तनुज अपने परिवार की पहली पीढ़ी से हैं, जिन्होंने भारतीय सेना में अधिकारी बनने का गौरव हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे सूखाताल क्षेत्र और नैनीताल जिले में खुशी की लहर है। रिश्तेदारों, मित्रों और स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।

Nainital: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 17 विकास योजनाओं का किया शिलान्यास, कही ये बात

भव्य स्वागत की तैयारी

जानकारी के अनुसार, रविवार को सूखाताल स्थित उनके आवास पर तनुज मेहरा का भव्य स्वागत किया जाएगा। उनके सम्मान में क्षेत्रवासियों द्वारा विशेष कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं। तनुज की सफलता आज के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गई है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 13 December 2025, 3:20 PM IST