Site icon Hindi Dynamite News

कुमाऊँ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर को होंगे, छात्र संगठन सक्रिय

कुमाऊँ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में 27 सितम्बर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। प्रशासन ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया और छात्र संगठनों ने अपनी रणनीति तैयार करना शुरू कर दिया है। इस घोषणा के बाद छात्र राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विभिन्न छात्र संगठन अपनी रणनीतियों पर काम शुरू कर चुके हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप कराए जाएंगे।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
कुमाऊँ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर को होंगे, छात्र संगठन सक्रिय

Nainital: नैनीताल में कुमाऊँ विश्वविद्यालय और इसके संबद्ध राजकीय महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव की तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी है। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि आगामी 27 सितम्बर को सभी कॉलेजों में एक साथ मतदान होगा।

इस घोषणा के बाद छात्र राजनीति में हलचल तेज हो गई है। विभिन्न छात्र संगठन अपनी रणनीतियों पर काम शुरू कर चुके हैं। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनाव पूरी पारदर्शिता और लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुरूप कराए जाएंगे। चुनाव प्रचार के दौरान केवल हस्तनिर्मित पोस्टर, बैनर और पैम्पलेट की ही अनुमति होगी और चुनावी खर्च की सीमा भी तय की गई है। 10 हजार से कम छात्रों वाले कॉलेजों में अधिकतम खर्च ₹25,000 और 10 हजार से अधिक छात्रों वाले कॉलेजों में ₹50,000 तय किया गया है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितम्बर को अधिसूचना जारी होगी। 23 और 24 सितम्बर को नामांकन प्रक्रिया होगी, 25 सितम्बर को नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी होगी, जबकि 26 सितम्बर को छात्रों की आमसभा आयोजित की जाएगी। इसके बाद 27 सितम्बर को सुबह मतदान और दोपहर में मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। परिणामों के बाद नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न होगा।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का सहयोग लिया जाएगा। छात्र संगठन पहले ही सक्रिय हो चुके हैं और अब सभी की निगाहें 27 सितम्बर को तय होने वाले छात्रसंघ के परिणाम पर टिक गई हैं।

 

Exit mobile version