

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में इस वक्त पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है, जिसके चलते पुलिस को 30 किलो मांस बरामद हुआ है। पूरी खबर के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
ऑपरेशन लगाम (सोर्स- इंटरनेट)
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां प्रचलित यात्रा काल में अवांछित गतिविधियों की रोकथाम के लिए जनपद पुलिस निरन्तर चेकिंग करते हुए कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में पुलिस ने चौकी फाटा क्षेत्र अन्तर्गत चेकिंग की। इस दौरान पुलिस को तीन नेपालियों के कब्जे से कट्टों और छोटे- छोटे थैले मिले, जिसमें चिकन रखा हुआ था।
पुलिस पूछताछ में नेपालियों का बड़ा खुलासा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पूछताछ नेपालियों ने बताया कि इस चिकन का उपयोग स्वयं और अन्य साथी नेपाली मजदूरों व घोड़ा-खच्चर संचालन का कार्य कर रहे व्यक्तियों को विक्रय करना था।
पुलिस ने किया ये बड़ा काम
बता दें कि बरामद हुए चिकन को पुलिसने गड्डों में डालकर आवश्यकता अनुसार फिनाइल और नमक के साथ विनष्टीकरण की कार्यवाही की। वहीं पुलिस ने इन नेपालियों को कड़ी हिदायत देकर और इनके विरुद्ध उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालान काटे हैं और कड़ी कार्यवाही कर रही है।
पकड़े गये नेपालियों का विवरण
1- अनिल पुत्र खड़का बहादुर निवासी दैलिखा, जिला दैलिखा, नेपाल राष्ट्र हाल मजदूर सोनप्रयाग।
2- दिपेन्द्र शाही पुत्र हरीश शाही निवासी ग्राम पिली, जिला कालीकोट, नेपाल राष्ट्र हाल मजदूर गौरीकुण्ड।
3- खगेन्द्र शाही पुत्र मिलन शाही निवासी ग्राम चौकी, जिला सुरखेत, नेपाल राष्ट्र हाल मजदूर सोनप्रयाग।
23 व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाही
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक रुद्रप्रयाग पुलिस ने 280 किलो ग्राम मांस के विनष्टीकरण की कार्यवाही करते हुए इस कार्य में संलिप्त 23 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गयी है।
ऑपरेशन लगाम का उद्देश्य
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य चारधाम यात्रा की मर्यादा और पवित्रता बनाए रखना है। यात्रा मार्ग पर शराब, मांस और नशीली वस्तुओं की उपस्थिति धार्मिक आस्था के विपरीत है और इससे यात्रा के पवित्र वातावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रुद्रप्रयाग पुलिस ने ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए फाटा और सोनप्रयाग क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक व्यक्ति के पास से उन्हें 10 किलो ग्राम चिकन और दूसरे के पास से पां बीयर की बोतलें बरामद हुई। पुलिस ने दोनों व्यक्तियों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की और बरामद सामग्री को नष्ट कर दिया।