Site icon Hindi Dynamite News

Rudraprayag: 15 किलो मटन के साथ शख्स गिरफ्तार, इतने का भरा चालन

चार धाम यात्रा के दौरान पुलिस ने शरारती तत्व को गिरफ्तार किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Rudraprayag: 15 किलो मटन के साथ शख्स गिरफ्तार, इतने का भरा चालन

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है। हिंदू धर्म में इसका बड़ा आध्यात्मिक महत्व है लेकिन कुछ शरारती तत्व भगवान केदारनाथ की यात्रा में विघ्न डालने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार को चैकिंग के दौरान 15 किलो मटन के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस ने करीब 15 किलो जब्त मटन का विनष्टीकरण किया।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुनील पाल पुत्र यश्वन्त सिंह निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा में देव भूमि में कुछ शरारती तत्वों द्धारा केदारनाथ जैसी पवित्र यात्रा में अवैध तरीके मांस ले जाने और बेचने का काम किया जा रहा है।
एसपी रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस ने चेकिंग के दौरान से करीब 15 किग्रा मटन की बरामदगी की।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में मटन चिकन की दुकान में काम करता था तथा इसके द्वारा यह मीट बांसवाड़ा से लायी गयी थी जो उसको सोनप्रयाग स्थित होटलों में सप्लाई करनी थी।

पुलिस ने उक्त मांस को जब्त कर एक गड्डे में इस डालकर व उसके ऊपर आवश्यकतानुसार फिनाइल इत्यादि डालकर इस मीट का विनष्टीकरण करने की कार्यवाही की।

पुलिस ने आरोपी का संबंधित धारा के तहत चालान कर 5000 का जुर्माना वसूला। साथ ही इस व्यक्ति को सख्त हिदायत दी कि इस प्रकार के कृत्य पुनः करने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

चारधाम यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था और श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है।

पुलिस ने बताया कि यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर रुद्रप्रयाग पुलिस की चेकिंग एवं निरोधात्मक कार्यवाही निरन्तर जारी है।

बता दें कि  हिंदू धर्म में चार धाम का बहुत महत्व है। मान्यताओं के अनुसार चार धामों की यात्रा करने से श्रद्धालुओं को मोक्ष की प्राप्ति होती है। यह चार धाम भारत की 4 दिशाओं में हैं। भारत से नहीं, बल्कि विदेश से भी श्रद्धालु चार धाम यात्रा में शामिल होने आते हैं।

ऐसा माना जाता है कि चार पवित्र स्थानों – यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के दर्शन करने से आत्मा शुद्ध होती है और मोक्ष का मार्ग खुल जाता है।

Exit mobile version