

चारधाम यात्रा में केदारनाथ में हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैलीकॉप्टर टिकटों की कालाबाजारी करने वाले दो शातिर धरे
रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा में हैलीकॉप्टर के टिकटों की कालाबाजारी को लेकर पुलिस ने केदारनाथ से दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अभियुक्तों की पहचान वासुदेव कालरा पुत्र स्व0 श्री प्रहलाद राम कालरा निवासी कंस मर्दानी मार्ग, श्रीनगर गढ़वाल, जनपद पौड़ी गढ़वाल और अमित नौटियाल पुत्र श्री हर्षवर्द्धन नौटियाल, निवासी नियर वेटनरी हास्पिटल, श्रीकोट गंगनाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली ठगी और कालाबाजारी की शिकायतों पर पुलिस ने हेलीपैड पर जाकर छापेमारी अभियान चलाया है।
केदारनाथ धाम यात्रा में हैलीकॉप्टर टिकटों के नाम पर होने वाली कालाबाजारी, ब्लैक मार्केटिंग या ओवर रेटिंग से सम्बन्धित शिकायतों पर कार्रवाई के लिए रुद्रप्रयाग के एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडेष ने जनपद के सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।
साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी तथा उपनिरीक्षक मुकेश डिमरी ने साइबर सेल टीम के साथ कोतवाली सोनप्रयाग, गुप्तकाशी और पुलिस चौकी फाटा क्षेत्र स्थित हेली कंपनियों के कार्यालय में जाकर जांच की।
शिकायतकर्ता हिमांशु राय अग्रवाल निवासी भोपाल (मध्य प्रदेश) ने थाना गुप्तकाशी में दर्ज की शिकायत में बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी के साथ केदारनाथ धाम यात्रा का प्लान बनाया। उनके किसी परिचित के माध्यम से श्रीनगर गढ़वाल निवासी व्यक्तियों से सम्पर्क हुआ जिनके द्वारा उनको प्रति व्यक्ति टिकट का ₹25,000 बताकर कुल ₹50,000 हजार लिये गये। उन्हें दूसरे के नाम का फर्जी आधार कार्ड जिसमें इनके फोटो लगे थे तथा टिकट दिलाते हुए इसी इसी टिकट और आधार कार्ड के विवरण से यात्रा करने के लिए बताया गया।
शिकायतकर्ता की तहरीर पर थाना गुप्तकाशी में कालाबाजारी, बेईमानी, जालसाजी सम्बन्धी धाराओँ में मामला मु0अ0सं0 19/2025 धारा 318(4), 336(2), 336(3), 338, 340(2) दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा सुरागरसी-पतारसी, सर्विलांस इत्यादि के द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जी किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
रुद्रप्रयाग पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि यात्रा से संबंधित किसी भी सेवा के लिए केवल अधिकृत माध्यमों से ही टिकट व अन्य सुविधाएं प्राप्त करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें।