मोबाइल पर बात करना पड़ा भारी, 50 मीटर गहरी खाई से युवक का रेस्क्यू; SDRF-पुलिस ने समय रहते बचाई जान

रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि क्षेत्र में मोबाइल पर बात करते समय खाई में गिरे युवक को पुलिस और SDRF ने त्वरित रेस्क्यू कर सुरक्षित बचाया। घायल को CHC अगस्तमुनि में भर्ती कराया गया, हालत स्थिर है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 January 2026, 12:37 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के अगस्तमुनि थाना क्षेत्र में देर सायं एक दर्दनाक हादसे की सूचना से हड़कंप मच गया। एक युवक के गहरी खाई में गिरने की खबर मिलते ही अगस्तमुनि पुलिस और SDRF की टीम ने बिना समय गंवाए मोर्चा संभाला। कठिन परिस्थितियों और अंधेरे के बावजूद रेस्क्यू टीम की तत्परता से युवक की जान बचा ली गई, जिससे पुलिस और SDRF एक बार फिर देवदूत बनकर सामने आए।

मोबाइल पर बात करते समय हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिमली बैंड से आगे एक युवक मोबाइल फोन पर बात करते हुए अचानक संतुलन खो बैठा और लगभग 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। आसपास मौजूद लोगों ने जब युवक को खाई में गिरते देखा तो तत्काल इसकी सूचना थाना अगस्तमुनि को दी। पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण हादसे की गंभीरता और भी बढ़ गई थी।

रेस्क्यू की चुनौती

सूचना मिलते ही अगस्तमुनि पुलिस और SDRF की संयुक्त टीम आवश्यक राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल दुर्गम और खड़ी ढलान वाला था, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण हो गया। बावजूद इसके, टीम ने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए सुरक्षित तरीके से खाई में उतरने की योजना बनाई।

रुद्रप्रयाग में बढ़ी ठंड, केदारनाथ धाम में देर रात से बर्फबारी; जनपद डेंजर लेवल-2 पर

स्ट्रेचर से बाहर निकाला गया युवक

काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम खाई में गिरे युवक तक पहुंचने में सफल रही। युवक घायल अवस्था में था लेकिन होश में था। टीम ने उसे प्राथमिक सहायता दी और स्ट्रेचर की मदद से सावधानीपूर्वक खाई से बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होते ही मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली।

युवक को CHC भेजा

108 एंबुलेंस से भेजा गया CHC

रेस्क्यू के तुरंत बाद घायल युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) अगस्तमुनि भेजा गया, जहां उसका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है और समय पर रेस्क्यू होने के कारण बड़ा खतरा टल गया।

घायल का विवरण

घायल युवक की पहचान अरविंद राणा (28 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह राणा के रूप में हुई है। वह ग्राम मठिया, पोस्ट ऑफिस बक्सीर, तहसील बसुकेदार, थाना गुप्तकाशी, जनपद रुद्रप्रयाग का निवासी है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।

Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, DM प्रतीक जैन ने दिया ये संदेश

पुलिस की अपील

रुद्रप्रयाग पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि पहाड़ी मार्गों पर चलते समय या वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित यात्रा करने का आग्रह किया है।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 29 January 2026, 12:37 PM IST

Advertisement
Advertisement