

चारधाम यात्रा सीजन में पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है।
रुद्रप्रयाग में दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार
रुद्रप्रयाग: पुलिस ने चारधाम यात्रा के दौरान जनपद में शराब की तस्करी कर रहे दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया है।तस्करों के कब्जे से 10 लाख रुपए की अवैध शराब की खेप बरामद की गई।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस ने बताया कि बड़ी मात्रा में पकड़ी गई शराब की खेप पड़ोसी राज्य हिमाचल से लाई जा रही थी।
अवैध शराब के साथ ट्रक सीज
पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्करों की पहचान-प्रमोद गंधर्वा, पुत्र रुपलाल गाई, निवासी न्यू रोड 11 भेरी, जिला बाँके, नेपाल। हाल पता पतली कुल मनाली हिमाचल प्रदेश और चेतन पुत्र खुम बहादुर, निवासी ग्राम कोहलपुर, थाना- बाँके, वार्ड नं. 02, जिला बांके, हाल पता पतली कुल मनाली हिमाचल प्रदेश से की है।
जानकारी के अनुसार तस्कर केदारनाथ यात्रा के नाम पर सामान ढुलाई करने की योजना से आए थे। लेकिन पुलिस के आगे उनकी सारी तरकीब फेल हो गई।
पुलिस ने बताया कि गौरीकुंड में हिमाचल नं के एक ट्रक वाहन संख्या HP 34 E 4859 की तलाशी ली गई। जिसमें अवैध शराब बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि दो नेपाली इस ट्रक को लेकर आए हैं और इसमें भूसे के अन्दर शराब छिपाकर रखी है। पुलिस चेकिंग में कुल 24 पेटी यानि कि 288 बोतल शराब बरामद हुई है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शराब की तस्करी से मोटा मुनाफा कमाना चाहते थे।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने ट्रक को सीज कर दिया है।
पुलिस टीम में शामिल लोग
1- उपनिरीक्षक सूरज कण्डारी (चौकी प्रभारी गौरीकुण्ड)
2- आरक्षी अर्जुन सिंह
3- आरक्षी विनोद गुंसाई
4- आरक्षी भवान
5- आरक्षी रविन्द्र
बता दें कि केदारनाथ धाम यात्रा के दौरान शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। स्थानीय स्तर के शराब माफिया किसी तरह से यात्रा पड़ावों तक शराब पहुंचाने की कोशिशों में जुटें हैं, जबकि बाहरी प्रदेशों के शराब माफिया भी सक्रिय हो गए हैं। ये लोग महंगी कारों में अवैध शराब पहुंचाने में पूरी मशक्कत कर रहे हैं। यहां तक की ये दो से तीन स्टेट भी आसानी से पार कर रहे हैं।
एसपी रुद्रप्रयाग ने सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।