Road Accident in Udham Singh Nagar: रुद्रपुर में दो डंपरों में भीषण टक्कर, आग लगने से लाखों का नुकसान

उधमसिंहनगर के रुद्रपुर में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 13 May 2025, 2:21 PM IST
google-preferred

गदरपुर (उधमसिंहनगर): जनपद के गदरपुर (Gadarpur) में नेशनल हाई-वे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। मंगलवार को दो डंपर आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि डंपरों की टक्कर से एक डंपर की डीजल टंकी फट गई और देखते ही देखते दोनों वाहन आग की लपटों में घिर गए। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और यातायात सुचारू किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना में दोनों डंपर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गनीमत यह रही कि चालक समय रहते जान बचाने में सफल रहे। घटना के चलते हाईवे के दोनों ओर लंबा जाम लग गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के ग्राम भोजीपुरा, बरेली निवासी इमरान का डंपर खनन सामग्री लादकर बाजपुर से बरेली की ओर जा रहा था। जैसे ही उसका डंपर ग्राम मसीद स्थित माइनिंग चौकी के पास पहुंचा, वह कागजी जांच के लिए वहां रुका।

इसी दौरान गदरपुर के सरोवर नगर निवासी मुराद का मिट्टी से लदा डंपर तेज गति में आया और खड़े डंपर से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मुराद के डंपर की डीजल टंकी फट गई और आग लग गई। आग की चपेट में आते ही दोनों डंपर धू-धू कर जलने लगे।

इस दौरान चालक मुराद ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई जबकि हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता दिखाते हुए काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे।

इस हादसे की वजह से हाई-वे के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। जाम को खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और हादसे की वजह की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस हादसे में दोनों डंपरों को  कुल मिलाकर करीब 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

Location : 

Published :