रामनगर: गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा कालाढूंगी थाना क्षेत्र, इलाके में दहशत

नैनीताल के रामनगर में शुक्रवार को एक कार पर फायरिंग की घटना सामने आयी है। फायरिंग की घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। खुलेआम फायरिंग की इस वारदात के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 December 2025, 6:39 PM IST

Nainital: रामनगर के कालाढूंगी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कोटाबाग के ग्राम सभा पतलिया-गाजा में उस समय हड़कंप मच गया जब अज्ञात युवक ने खड़ी एक हुंडई कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग की इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

जानकारी के अनुसार कोटाबाग के ग्राम सभा पतलिया-गाजा में सड़क किनारे खड़ी हुंडई कार संख्या UK04 K 2997 को निशाना बनाकर अचानक गोलियां चलाई गईं। घटना के बाद मौके पर 12 बोर का एक खाली कारतूस भी बरामद हुआ है, जिससे फायरिंग की पुष्टि हुई है। गोली चलने की आवाज से आसपास के ग्रामीण घबरा गए और लोग अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए।

फायरिंग के बाद मौके पर जुटी भीड़

नैनीताल में ऑफ सीजन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, दिसंबर से फरवरी तक खास आयोजन योजना लागू

बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाला युवक वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों में डर और अफरा-तफरी का माहौल देखते हुए तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कालाढूंगी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

घटना के बाबत मामले की जानकारी देते समाजसेवी महेंद्र पाल

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फायरिंग की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने पहले तो इसे किसी पटाखे या टायर फटने की आवाज समझा, लेकिन जब लगातार गोलियां चलने की आवाज आई, तो लोगों को स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ।

Uttarakhand: नैनीताल में दर्दनाक हादसा, खाई में गिरी पर्यटकों की कार, 3 महिलाओं की मौत, 5 गंभीर

पुलिस द्वारा घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया है। कार पर फायरिंग के निशानों की जांच की जा रही है, वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि फायरिंग के पीछे कोई पुरानी रंजिश थी या फिर यह किसी और आपराधिक घटना से जुड़ा मामला है।

ग्रामीणों में डर का माहौल

घटना को लेकर स्थानीय समाजसेवी मेहेंद्र पाल ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल बन रहा है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

फिलहाल कालाढूंगी थाना पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फायरिंग करने वाले युवक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। इलाके में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस का बयान

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। कालाढूंगी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। 12 बोर का खाली कारतूस मिला है। कार पर गोली के निशान हैं। आरोपी की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 19 December 2025, 6:39 PM IST