Ramngar News: कठिया पुल खनन गेट पर ट्रांसपोर्टरों का हंगामा, 10 टायरा वाहनों के विरोध में निकासी ठप, पढ़ें पूरा मामला

रामनगर के कठिया पुल खनन निकासी गेट पर ट्रांसपोर्टरों ने 10 टायरा वाहनों के बढ़ते प्रवेश के विरोध में गेट बंद किया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर आश्वासन दिया, लेकिन ट्रांसपोर्टरों ने रोजी-रोटी और दुर्घटना की संभावनाओं के कारण तुरंत कार्रवाई की मांग की।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 19 January 2026, 4:12 PM IST

Ramnagar: रामनगर में खनन निकासी गेटों पर ट्रांसपोर्टरों का विरोध तेज हो गया है। सोमवार को कठिया पुल गेट पर 10 टायरा वाहनों के प्रवेश के खिलाफ ट्रांसपोर्टरों ने प्रदर्शन किया और गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया।

कोसी एवं दाबका नदी में खनन कार्य जारी

कोसी और दाबका नदी में खनन निकासी का कार्य पहले से ही शुरू हो चुका है। वहीं, कोसी नदी के कठिया पुल गेट पर विरोध ने प्रशासन को चुनौती दे दी है। ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि पिछले वर्षों में इस गेट पर 10 टायरा वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित था।

विरोध का कारण: रोजी-रोटी और सुरक्षा

ट्रांसपोर्टरों ने आरोप लगाया कि इस बार 10 टायरा वाहनों के पंजीकरण से 6 टायरा और ट्रैक्टर ट्रॉली के मालिकों की रोजी-रोटी पर संकट पैदा हो गया है। उनका कहना है कि अधिकारियों ने पहले कहा था कि 20% वाहनों का पंजीकरण होगा, लेकिन वर्तमान में यह संख्या 50% से अधिक हो गई है।

दुर्घटना का खतरा बढ़ा

विरोध का एक और कारण सड़क सुरक्षा है। ट्रांसपोर्टरों का दावा है कि 10 टायरा वाहनों के बढ़ते प्रवेश से दुर्घटनाओं की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। उन्होंने तत्काल इस गेट पर इन वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की और विरोध जारी रखने का ऐलान किया।

रामनगर में बाघ का कहर: सड़क से उठाकर जंगल में घसीटा, मिला शव

प्रदर्शन और तालाबंदी

ट्रांसपोर्टरों ने गेट पर नारेबाजी की और विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने गेट को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया। इस दौरान वन विभाग और वन निगम के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई।

अधिकारियों का निरीक्षण

सोमवार को इस गेट का निरीक्षण एसडीएम प्रमोद कुमार, वन विभाग की एसडीओ किरण शाह और वन निगम के डीएलएम ललित आर्य ने किया। अधिकारियों को मौके पर ट्रांसपोर्टरों के विरोध का सामना करना पड़ा।

बैठक और आश्वासन

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए एसडीएम प्रमोद कुमार ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने और समाधान देने का भरोसा दिया।

प्रशासन और ट्रांसपोर्टरों के बीच तनाव

स्थानीय प्रशासन और ट्रांसपोर्टरों के बीच तनाव बढ़ गया है। ट्रांसपोर्टरों ने साफ किया कि उनकी मांग पूरी नहीं होने तक गेट खोलने का सवाल ही नहीं उठता।

रोज़गार और खनन उद्योग पर असर

ट्रांसपोर्टरों का कहना है कि खनन उद्योग के साथ उनका रोजगार सीधे जुड़ा है। 10 टायरा वाहनों के प्रवेश से अन्य वाहनों के मालिकों की आमदनी प्रभावित हो रही है।

Uttarakhand News: रामनगर में पेंशनर्स की बैठक, EPS-95 मुद्दे पर उबाल, 20 जनवरी को अनशन का ऐलान

प्रशासन की चुनौती

इस विरोध ने प्रशासन के सामने चुनौती खड़ी कर दी है कि कैसे खनन कार्य जारी रखते हुए सभी हितधारकों के हित सुरक्षित किए जाएं।

भविष्य की कार्यवाही

प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि गेट पर वाहनों के पंजीकरण और सुरक्षा के मुद्दों को लेकर जल्द समाधान निकाला जाएगा। इसके बाद ही गेट को सामान्य रूप से खोला जाएगा।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 19 January 2026, 4:12 PM IST