Site icon Hindi Dynamite News

रामनगर में मांस विवाद से मचा बवाल! BJP नेता समेत पांच पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

रामनगर के छोई क्षेत्र में प्रतिबंधित मांस पकड़े जाने के बाद दो पक्षों में विवाद बढ़ गया। पुलिस ने भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित पांच हिंदूवादी नेताओं और 20-30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। पिकअप चालक पर हमला और धोखाधड़ी के आरोपों की जांच जारी है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
रामनगर में मांस विवाद से मचा बवाल! BJP नेता समेत पांच पर मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

Nainital: रामनगर में प्रतिबंधित मांस बरामदगी के मामले ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों के नेताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। शुक्रवार को पुलिस ने इस विवाद को लेकर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सहित पांच हिंदूवादी नेताओं और 20 से 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला ?

गुरुवार को ग्राम छोई क्षेत्र में एक पिकअप वाहन से प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया था। इस पर हिंदूवादी संगठनों ने नाराजगी जताई और पुलिस व वन विभाग के कुछ कर्मचारियों पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

बताया जा रहा है कि घटना के दौरान कुछ लोगों ने पिकअप चालक से मारपीट भी की थी। घटना के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर

घटना के बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को अलग-अलग तहरीरें सौंपीं। पहली तहरीर रामनगर के मोहल्ला गुलरघट्टी निवासी नूरजहां ने दी। उन्होंने बताया कि उनके पति नासिर पिकअप वाहन से बरेली से रामनगर भैंस का मांस ला रहे थे।

नशा तस्करी पर रामनगर पुलिस की कड़ी कार्रवाई, 45 किलो गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार

नूरजहां का आरोप है कि छोई के पास मदन, राजू रावत, सागर मनराज, पंकज, करन समेत 20 से 30 अज्ञात लोगों ने उनके पति को गाड़ी से उतारकर लोहे की रॉड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

पुलिस ने पहला मुकदमा दर्ज किया

पुलिस ने नूरजहां की तहरीर पर उक्त सभी नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (सामूहिक हिंसा) और 190 (जानबूझकर चोट पहुंचाने) के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि “पहली तहरीर के आधार पर नामजद और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”

दूसरे पक्ष का आरोप

वहीं, दूसरे पक्ष से ग्राम छोई निवासी करन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने इलाके में एक संदिग्ध पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की, जिसमें मांस ले जाने की सूचना थी।

करन का कहना है कि चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय उन पर वाहन चढ़ाने की कोशिश की और धारदार हथियार दिखाकर धमकाया। करन ने यह भी आरोप लगाया कि पिकअप पर दो अलग-अलग नंबर प्लेट लगी थीं, जिससे वाहन की विश्वसनीयता संदिग्ध लग रही थी।

दूसरे पक्ष पर भी धोखाधड़ी का मुकदमा

करन की तहरीर पर पुलिस ने पिकअप चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। यह मामला धोखाधड़ी, धमकी और वाहन पंजीकरण संबंधी अपराधों से जुड़ी धाराओं के तहत दर्ज हुआ है।

पुलिस की स्थिति स्पष्ट

रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की गहन जांच की जा रही है। दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। अगर सरकारी कर्मचारी की लापरवाही या मिलीभगत सामने आई, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई होगी।

Nainital: रामनगर में पुलिस ने 29 जुआरियों पर कसी नकेल, डेढ़ लाख बरामद

तनाव के बाद इलाके में सतर्कता

घटना के बाद क्षेत्र में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। छोई और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि माहौल शांत बना रहे। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

Exit mobile version