रामनगर में ड्रग्स विभाग की बड़ी कार्रवाई: कई मेडिकल स्टोर बंद, लाइसेंस निलंबन की चेतावनी

रामनगर में ड्रग्स विभाग ने मोहल्ला गूलरघटटी में अचानक छापेमारी कर तीन मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। कई स्टोर बंद कर स्वामी फरार हो गए। एक स्टोर का लाइसेंस निलंबन के लिए भेजा गया, और अन्य को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 10 November 2025, 4:28 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर में सोमवार को ड्रग्स विभाग ने मोहल्ला गूलरघटटी इलाके के कई मेडिकल स्टोरों पर अचानक छापेमारी की। कार्रवाई की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर स्वामी अपने स्टोर बंद कर मौके से फरार हो गए। विभाग ने बताया कि यह अभियान मेडिकल स्टोरों में मानक के विपरीत दवाइयों की बिक्री को रोकने के लिए चलाया गया है।

तीन मेडिकल स्टोर का निरीक्षण

औषधि निरीक्षक अर्चना ने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन मेडिकल स्टोरों का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एक स्टोर में भारी अनियमितताएं पाई गईं, जिसके कारण उस मेडिकल स्टोर के स्वामी का लाइसेंस निलंबन के लिए सिफारिश की गई।

अन्य स्टोरों को दिया गया स्पष्टीकरण का आदेश

अर्चना ने कहा कि दो अन्य स्टोरों के स्वामियों को निरीक्षण के बाद नियमों का पालन करने के संबंध में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए हैं। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी मेडिकल स्टोर सरकारी गाइडलाइन के अनुसार दवाइयां बेचें और उचित रिकॉर्ड रखें।

रामनगर में हाईवे पर पलटा श्रमिकों से भरा टेंपो, 5 घायल; ओवरलोडिंग पर उठे सवाल

फरार मेडिकल स्टोर स्वामियों पर कार्रवाई की चेतावनी

जिन स्टोरों के स्वामी मौके से भाग गए थे, उनके खिलाफ भी विभाग भविष्य में अचानक छापेमारी करके कार्रवाई करेगा। अर्चना ने कहा कि विभाग का अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

नियमों के पालन पर जोर

औषधि निरीक्षक ने सभी मेडिकल स्टोर स्वामियों को निर्देश दिया कि वे सरकार द्वारा निर्धारित कीमतों और विक्रय नियमों का पालन करें। साथ ही यह भी कहा कि किसी भी प्रकार की अवैध दवाइयों की बिक्री गंभीर अपराध है और इसके लिए कड़ी कार्रवाई होगी।

विभाग का अभियान लगातार जारी

ड्रग्स विभाग रामनगर में समय-समय पर छापेमारी कर मेडिकल स्टोरों की नियमित जांच कर रहा है। उनका उद्देश्य है कि जनता को सुरक्षित और मानक के अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराई जाएं। अर्चना ने यह भी कहा कि विभाग को किसी भी प्रकार की अनियमितता की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

मेडिकल स्टोर स्वामी हुए फरार (सोर्स- डाइनामाइट न्यूज़)

जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता

ड्रग्स विभाग की यह कार्रवाई जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए की जा रही है। अवैध दवाइयों का सेवन गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकता है, इसलिए विभाग लगातार सतर्क है।

रामनगर में किशोरी की रहस्यमय मौत से दहशत: मां और मौसी हिरासत में, पुलिस ने जांच की तेज

मेडिकल स्टोर स्वामियों के लिए संदेश

अर्चना ने मेडिकल स्टोर मालिकों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधियों से बचें। साथ ही उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई स्टोर नियमों का उल्लंघन करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 10 November 2025, 4:28 PM IST