

पिथौरागढ़ में आयोजित प्रेस वार्ता में महापौर कल्पना देवताल ने मीडिया के समक्ष नगर और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रेस वार्ता के दौरान महापौर कल्पना देवताल
पिथौरागढ़: जनपद के नगर निगम कार्यालय में शनिवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई जिसमे महापौर कल्पना देवताल ने मीडिया के समक्ष नगर और क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी साझा की। उन्होंने पिथौरागढ़ में किए जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महापौर ने बताया कि दिल्ली से नैनी सैनी एयरपोर्ट पिथौरागढ़ तक की हवाई सेवा का किराया 7000 रुपए से घटाकर अब करीब 5000 रुपए कर दिया गया है। इससे आम जनता को किफायती हवाई यात्रा की सुविधा मिलेगी। वहीं देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच चल रही हवाई सेवा को भी स्थायी रूप से जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
नगर क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के तहत विभिन्न पार्कों के जीर्णोद्धार और विकास कार्यों के लिए वित्तीय सहायता स्वीकृत की गई है। साथ ही वृद्ध एवं बीमार पशुओं के लिए 'डॉग केयर सेंटर' के निर्माण को भी मंजूरी दी गई है। नगर निगम ने छोटे-छोटे स्थानों में नए पार्क विकसित करने हेतु भूमि चयन प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है।
महापौर ने यह भी बताया कि नगर के गहरे नालों के किनारे सड़क और मोटर मार्ग बनाने की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। इसके अतिरिक्त, नगर के सुंदर स्थलों जैसे कामाख्या सनराइज पॉइंट, चण्डाक सनसेट पॉइंट और भाटकोट सनराइज पॉइंट को 'डेस्टिनेशन वाइज़' विकसित किया जाएगा, जिससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए डोर टू डोर कूड़ा वाहन, सीवर टैंक और फॉगिंग मशीनें जल्द ही नगर में उपलब्ध कराई जाएंगी।
इस प्रेस वार्ता में नगर आयुक्त श्री रंजीत जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कौशल मेहता, पार्षद विरेन्द्र कापड़ी, सुखवीर सिंह समेत कई गणमान्य नागरिक और पत्रकार मौजूद रहे।