

ईद-उल-अजहा से पहले हल्द्वानी में पीस कमेटी की बैठक, मुस्लिम समाज ने अफसरों की गैरमौजूदगी पर एतराज जताया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हल्द्वानी: ईद-उल-अजहा के मद्देनज़र हल्द्वानी में शांति और सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस द्वारा पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न समुदायों के धर्मगुरुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। हालांकि, यह बैठक उस समय विवादों में आ गई जब मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने नगर आयुक्त ऋचा सिंह और सिटी मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई।
बैठक के दौरान मुस्लिम समुदाय के कई प्रतिनिधियों ने प्रशासन की गंभीरता पर सवाल उठाए। समाजसेवी शोएब अहमद ने कहा, "ईद-उल-अजहा हमारे लिए एक बड़ा धार्मिक अवसर है। ऐसे मौके पर नगर आयुक्त और सिटी मजिस्ट्रेट का मौजूद रहना बेहद जरूरी था, ताकि हम अपनी ज़रूरतें और समस्याएं सीधे तौर पर उनके सामने रख सकें।"
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार प्रतिनिधियों ने विशेष रूप से बनभूलपुरा क्षेत्र की अनदेखी का मुद्दा उठाया। उन्होंने आरोप लगाया कि इस इलाके में न तो नियमित सफाई हो रही है, न ही पानी और बिजली की पर्याप्त सुविधा मिल रही है। शोएब अहमद ने यह भी कहा कि हर बार त्योहारों से पहले वादे किए जाते हैं, लेकिन अमल नहीं होता।
इस संबंध में नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने बयान जारी कर बताया कि नगर निगम पूरी तरह तैयार है और ईद-उल-अजहा के दौरान सफाई, कूड़ा निस्तारण, जल आपूर्ति और अन्य जरूरी व्यवस्थाओं के लिए अलग-अलग टीमें तैनात की गई हैं। उन्होंने साफ किया कि किसी भी क्षेत्र की अनदेखी नहीं की जा रही है।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बैठक के दौरान सभी समुदायों से आपसी भाईचारे की अपील की और कहा कि पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि त्योहार के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
बैठक में उठे मुद्दों को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि प्रशासन आगे सक्रियता दिखाएगा और विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में ज़रूरी कदम उठाएगा, ताकि ईद-उल-अजहा शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।