कैंचीधाम यात्रा में नया बदलाव, भारी भीड़ और वाहनों के लिए लागू हुआ डायवर्जन प्लान

कैंची धाम यात्रा के दौरान रविवार को बढ़ते वाहन दबाव की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान जारी किया है। नैनीताल और ज्योलिकोट से आने वाले पर्यटक अब शटल सेवा के जरिए बाबा नीम करौली के दर्शन कर सकेंगे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 8 November 2025, 7:00 PM IST

Haldwani/Kainchidham:  रविवार, 9 नवंबर 2025 को कैंचीधाम यात्रा मार्ग पर भारी वाहन और पर्यटक वाहनों की भीड़ को देखते हुए सुबह 8 बजे से नया डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इस योजना का उद्देश्य यात्रियों और स्थानीय लोगों को सुविधा देना और यात्रा को सुरक्षित तथा सुचारू बनाना है। अधिकारियों ने सभी पर्यटकों और वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।

भवाली और भीमताल में पार्किंग व्यवस्था

नैनीताल और ज्योलिकोट से आने वाले पर्यटक अपनी गाड़ियों को भवाली सैनिटोरियम में पार्क कर सकेंगे। वहां से उन्हें शटल सेवा के माध्यम से सीधे कैंचीधाम मंदिर तक ले जाया जाएगा। वहीं, भीमताल से आने वाले पर्यटक अपने वाहन विकास भवन भीमताल में पार्क करेंगे और शटल सेवा से मंदिर तक पहुंचेंगे। इस व्यवस्था से मंदिर मार्ग पर ट्रैफिक जाम को रोका जा सकेगा और यात्रियों को सुरक्षित रूप से दर्शन का अवसर मिलेगा।

Haldwani News: हैलीपैड और ट्रेंचिंग ग्राउंड का निरीक्षण, आयुक्त ने सुधार के लिए दिये कड़े निर्देश दिए

भारी वाहन मार्ग और आवश्यक सेवाओं की राहत

हल्द्वानी से पहाड़ की ओर जाने वाले भारी वाहन अब भीमताल रोड से खुटानी होते हुए मुक्तेश्वर और रामगढ़ मार्ग से अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। इसके अलावा, आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहन जैसे सब्जी, फल, गैस, ईंधन और दूध के ट्रक बिना किसी रोक-टोक के चलते रहेंगे, ताकि रोजमर्रा की आपूर्ति प्रभावित न हो।

अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर मार्ग

अल्मोड़ा, रानीखेत और बागेश्वर से हल्द्वानी जाने वाले भारी वाहन अब क्वारब से रामगढ़, मुक्तेश्वर होते हुए खुटानी और फिर भीमताल मार्ग से अपने स्थान तक पहुंचेंगे। इस नए डायवर्जन प्लान से सभी मार्गों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और पर्यटक आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।

यात्रियों और स्थानीय लोगों से अपील

अधिकारियों ने स्थानीय लोगों, पर्यटकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे इस यातायात योजना का पालन करें। इसका उद्देश्य है यात्रा को सुरक्षित, व्यवस्थित और आरामदायक बनाना। यात्रियों से विशेष अनुरोध है कि वे शटल सेवा का उपयोग करें और अपने वाहन मार्ग में रोक-टोक न करें।

Haldwani News: पुलिस तैराकी और क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का भव्य आगाज, आयुक्त ने किया शुभारंभ

इस योजना से न केवल ट्रैफिक जाम कम होगा बल्कि यात्रियों को कैंचीधाम पहुंचने में भी सुविधा होगी। प्रशासन ने चेताया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। यात्रियों को समय पर पहुंचने और सुरक्षित दर्शन करने के लिए शटल सेवा का प्रयोग करना अनिवार्य रहेगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 8 November 2025, 7:00 PM IST