नैनीताल में सर्दियों का जादू: विंटर कॉर्निवाल 22 दिसंबर से, होगी बॉलीवुड और लोक संस्कृति की रंगीन प्रस्तुतियां

नैनीताल में 22-25 दिसंबर तक विंटर कॉर्निवाल आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में ट्रैकिंग, बोट रेस, फूड फेस्टिवल और बॉलीवुड स्टार नाइट जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। स्थानीय कलाकार और सांस्कृतिक कार्यक्रम पर्यटकों को पहाड़ की संस्कृति से परिचित कराएंगे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 December 2025, 1:11 PM IST

Nainital: नैनीताल में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पहल पर 22 से 25 दिसंबर तक विंटर कॉर्निवाल का आयोजन किया जा रहा है। यह कॉर्निवाल शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 2018 के बाद नैनीताल में इस स्तर का विंटर कॉर्निवाल एक बार फिर देखने को मिलेगा।

तैयारी बैठक में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे

आयोजन की तैयारियों के लिए जिला अधिकारी कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विधायक सरिता आर्या ने की और संचालन अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने संभाला। बैठक में जनप्रतिनिधियों, पर्यटन संस्थानों, संगठनों और गणमान्य नागरिकों ने आपसी समन्वय और सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने पर सहमति जताई।

आयोजन की रूपरेखा

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने बताया कि आयोजन के तहत शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी ने पीपीटी के माध्यम से कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। 22 दिसंबर को नैनीताल बिरला चुंगी से कैंची धाम तक 20 किलोमीटर की ट्रैकिंग आयोजित होगी। इसी दिन वोट हाउस क्लब से रिगाटा की शुरुआत होगी और बैंड प्रस्तुतियां होंगी।

नए साल से पहले नैनीताल में कड़ाके की ठंड, बर्फबारी की उम्मीद ने पर्यटकों की दिल की बढ़ाई धड़कन

सांस्कृतिक और बॉलीवुड प्रस्तुतियां

23 दिसंबर को नैनीझील में बोट रेस और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शाम को दीपदान के बीच मुख्य अतिथि कॉर्निवाल का उद्घाटन करेंगे। नगर में बैंड, परेड और झांकियां निकाली जाएंगी। स्टार नाइट में बॉलीवुड कलाकार परमीश वर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे।

24 दिसंबर को फूड फेस्टिवल का आयोजन होगा और उत्तराखंड स्टार नाइट में गायक पवनदीप सहित अन्य कलाकार मंच साझा करेंगे। 25 दिसंबर को दिन में पेंटिंग और डांस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी, जबकि रात में पांडवाज ग्रुप स्टार नाइट में प्रस्तुति देंगे। हर दिन स्थानीय कलाकार भी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

शहर और पर्यटन की तैयारी

मुख्यमंत्री की पहल पर आयोजन

आयोजन के दौरान माल रोड को लाइट माला से सजाया जाएगा। शहर में जगह-जगह एलईडी स्क्रीन लगाकर सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। पर्यटकों के लिए सेल्फी स्टैंड बनाए जाएंगे और स्थानीय कलाकारों के लिए अलग मंच तैयार किया जाएगा।

विभागीय जिम्मेदारी और आयोजन व्यवस्था

अपर जिलाधिकारी विवेक राय ने संबंधित विभागों को समय पर तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। खानपान और जलपान की जिम्मेदारी केएमवीएन को, अलाव की व्यवस्था नगर पालिका को, बिजली विभाग को विद्युत आपूर्ति और जल संस्थान को पेयजल की जिम्मेदारी सौंपी गई। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और समापन दिवस पर पर्यटन मंत्री को आमंत्रित किया जाएगा।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भागीदारी

बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल, अपर जिला अधिकारी शैलेंद्र नेगी, पुलिस अधीक्षक यातायात जगदीश चंद्र, एसडीएम नवाजिश खलिक, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विज सिंह बिष्ट, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत और व्यापार मंडल अध्यक्ष मारूति साह सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

नैनीताल की बेटी ईरा रावत ने रचा इतिहास, SGFI नेशनल स्विमिंग में जीता सिल्वर मेडल

आयोजन का महत्व

विधायक सरिता आर्या ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से नैनीताल में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यह कार्यक्रम भविष्य में हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सभी के सामूहिक सहयोग से कार्यक्रम शानदार तरीके से सम्पन्न होगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 20 December 2025, 1:11 PM IST