Nainital: SSP मीणा ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की लापरवाही पर पूरे स्टाफ को किया लाइन हाजिर

नैनीताल जिले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU) टीम की लापरवाही पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 August 2025, 12:45 AM IST

Nainital: नैनीताल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल की लापरवाही पुलिसकर्मियों को भारी पड़ गई है। बच्चों की बरामदगी, भिक्षावृत्ति और अनैतिक देह व्यापार जैसे मामलों में लगातार उदासीन रवैये के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा कदम उठाया है।

एसएसपी ने साफ कर दिया है कि ऐसे संवेदनशील मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्यों लिया यह एक्शन

पिछले कई महीनों से सैल को लगातार निर्देश दिए जा रहे थे कि बच्चों की रिकवरी और महिला सुरक्षा से जुड़े मामलों में तेजी से कार्रवाई हो। लेकिन इसके बावजूद कोई ठोस कदम सामने नहीं आया। न ही ऐसे मामलों में प्रभावी जांच दिखी और न ही अपराधियों पर शिकंजा कसने जैसी कोई पहल हुई।

इस गैर जिम्मेदाराना रवैये को देखते हुए शुक्रवार को एसएसपी ने पूरे सैल पर कार्रवाई करते हुए वहां तैनात सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

नैनीताल: स्कूल बस हादसे के बाद प्रशासन सख्त, एसएसपी ने दिए जिलेभर में जांच अभियान के निर्देश

एसपी ने दिए ये निर्देश

सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के दायरे में आने वालों में महिला सब इंस्पेक्टर और कई कांस्टेबल शामिल हैं। पुलिस कप्तान ने यह भी कहा है कि जनता से जुड़े मसलों को हल्के में लेना किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगा।

उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि अपराधों की रोकथाम और पीड़ितों की मदद के लिए बनाई गई विशेष इकाइयों से अपेक्षा रहती है कि वे पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से काम करें।

नैनीताल पुलिस की इस कार्यवाही को सख्ती के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। यह कदम न केवल लापरवाह पुलिस कर्मियों के लिए चेतावनी है बल्कि यह संदेश भी है कि भविष्य में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने यदि अपने कर्तव्यों में ढिलाई दिखाई तो उसके खिलाफ तुरंत एक्शन लिया जाएगा।

नैनीताल के मल्लीताल में हेरिटेज बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 1 की मौत

जिले की कानून व्यवस्था और संवेदनशील मामलों में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश बेहद अहम माना जा रहा है।

 

 

 

Location : 
  • नैनीताल

Published : 
  • 30 August 2025, 12:45 AM IST