दिल्ली धमाके के बाद नैनीताल में सुरक्षा चाक-चौबंद, पुलिस ने शुरू किया सघन चेकिंग अभियान

दिल्ली में हुए धमाके के बाद नैनीताल पुलिस ने जिले में सुरक्षा सख्त कर दी है। 124 होटलों में छानबीन की गई, 349 लोगों का सत्यापन हुआ और 288 वाहनों की जांच की गई। BDS टीम और डॉग स्क्वॉड द्वारा भी सार्वजनिक स्थलों की जांच की जा रही है।

Nainital: दिल्ली में हुए हालिया धमाकों के बाद नैनीताल पुलिस ने पूरे जिले में सुरक्षा कड़ी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर नैनीताल जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्थानों पर छानबीन तेज कर दी है कि कोई संदिग्ध गतिविधि न हो और जिले में शांति बनी रहे।

जिले भर में सघन चेकिंग अभियान

नैनीताल पुलिस ने जिले भर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस द्वारा होटलों, बाजारों, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की जा रही है। इस दौरान पुलिस ने 124 होटलों की छानबीन की और 349 लोगों का सत्यापन किया। चेकिंग के दौरान 123 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनमें 37,850 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया।

नैनीताल में धामी का बड़ा कदम, आयुर्वेदिक कॉलेज का किया शुभारंभ, क्या उत्तराखंड बनेगा हेल्थ और वेलनेस का हब?

वाहन चेकिंग और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी

सड़क पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है। 288 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से 132 पर चालानी कार्रवाई की गई और 46,950 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही सात वाहनों को सीज भी किया गया। संदिग्ध व्यक्तियों की जांच के दौरान 140 लोगों की तलाशी ली गई। पुलिस की यह सक्रियता स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास पैदा कर रही है।

पुलिस की सख्त कार्रवाई (सोर्स- गूगल)

BDS टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से जांच

सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए BDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) टीम और डॉग स्क्वॉड का भी सहारा लिया जा रहा है। ये टीमें धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों की गहन जांच कर रही हैं। पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान से यह साफ है कि नैनीताल पुलिस किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सतर्कता के साथ कार्रवाई पर जोर

SSP डॉ. मंजुनाथ टीसी ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक नहीं होने दी जाएगी और जो भी संदिग्ध गतिविधि होती है, उसकी तत्काल जांच की जाएगी। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों या वस्तुओं के बारे में जानकारी देने में सहयोग करें।

नैनीताल पर मंडराने लगा जोशीमठ जैसा खतरा; निर्माण और बढ़ती आबादी से हिल रहा पहाड़

पुलिस ने की लोगों से अपील

नैनीताल पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु के बारे में जानकारी मिले तो वे तुरंत डायल 112 या नजदीकी पुलिस थाने में सूचित करें। पुलिस का कहना है कि सुरक्षा अभियान लगातार जारी रहेगा, और इसमें आम लोगों का सहयोग भी बेहद महत्वपूर्ण है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 14 November 2025, 5:55 PM IST