नैनीताल: जनपद के नगर निगम हल्द्वानी के टचिंग ग्राउंड में लंबे समय से कूड़े का ढेर लगा है। जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान ने जमा हो रहे कूड़े के पहाड़ और उसके ट्रीटमेंट प्लांट का औचक निरीक्षण किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान डीएम ने कूड़ा निस्तारण की मौजूदा स्थिति का जायजा लिया और नगर निगम अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्लांट की कार्यप्रणाली को दुरुस्त किया जाए और तत्काल समस्या का समाधान किया जाए।
निरीक्षण के दौरान डीएम ने यह भी देखा कि नगर निगम द्वारा टचिंग ग्राउंड तक पहुंचने के लिए एक दूसरा रास्ता खोला गया है। इस पर उन्होंने निर्देश दिया कि इस मार्ग पर उचित संकेतक और आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं, ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो। उन्होंने कहा कि हादसे रोकना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के दौरान टचिंग ग्राउंड के बाहर लगाए गए पेड़ों का भी जायजा लिया। उन्होंने नगर निगम को आदेश दिया कि इन पौधों की सही देखभाल की जाए, समय पर पानी और खाद दी जाए, ताकि पर्यावरण संरक्षण और क्षेत्र की सुंदरता बनी रहे।
Uttarakhand News: रुड़की में पेड़ माफियाओं का कहर, रात के अंधेरे में काट डाले 14 आम के हरे-भरे पेड़
कूड़ा निस्तारण की बड़ी चुनौती
टचिंग ग्राउंड में कूड़े का पहाड़ हल्द्वानी शहर की बड़ी समस्या बना हुआ है। इससे न केवल प्रदूषण बढ़ रहा है, बल्कि स्वास्थ्य और स्वच्छता पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
Uttarakhand Landslide: चमोली में THDC के प्रोजेक्ट साइट पर लैंडस्लाइड, हादसे में आठ मजदूर घायल
गौलापार स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड में कूड़े के ढेर की बड़ी समस्या बनी हुई है जिससे आने जाने वाले लोगों को दुर्गंध से बुरा हाल है। इसका एक कारण यह भी था कि इस ट्रंचिंग ग्राउंड पर नैनीताल जिले के निकायों और पंचायतों से करीब 200 मीट्रिक टन कूड़ा प्रतिदिन आता है।
Uttarakhand Cyber Crime: यूपी का DGP बनकर युवती से ऐसे की हजारों की ठगी
इस समस्या के निदान से हल्द्वानी वासियो को बदबू, गंदगी आदि से निजात मिल जाएगी।
डीएम के सख्त निर्देशों के बाद अब उम्मीद है कि नगर निगम जल्द प्रभावी कदम उठाएगा।