Nainital News: नैनीताल विंटर कार्निवाल की शुरुआत विवादों में, परमिश वर्मा का शो बीच में रोका गया

नैनीताल विंटर कार्निवाल की पहली रात भीड़ के बेकाबू होते ही हंगामे में बदल गई। व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस ने परमिश वर्मा को उनके शो के दौरान स्टेज से उतारकर सुरक्षित बाहर ले जाया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी हालात नियंत्रित करने में जुटे रहे।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 24 December 2025, 1:44 PM IST

Nainital: पर्यटन नगरी नैनीताल में विंटर कार्निवाल की भव्य शुरुआत पहले ही दिन विवादों में घिर गई। उद्घाटन कार्यक्रम तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन जैसे ही मशहूर गायक परमिश वर्मा का मुख्य कार्यक्रम शुरू हुआ, माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

उद्घाटन समारोह रहा शांत

विंटर कार्निवाल के उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट, विधायक सरिता आर्या और नगर पालिका अध्यक्ष सरस्वती खेतवाल मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरुआत शालीन और व्यवस्थित ढंग से हुई। अतिथियों के संबोधन और औपचारिक उद्घाटन के बाद वे वहां से रवाना हो गए। इसके बाद मंच पर मुख्य आकर्षण परमिश वर्मा के कार्यक्रम की तैयारी शुरू हुई।

Mainpuri News: तेज रफ्तार इको कार ने मचाया तहलका, बाइक को मारी जोरदार टक्कर; परिवार में कोहराम

परमिश वर्मा के मंच पर आते ही बिगड़े हालात

जैसे ही परमिश वर्मा का कार्यक्रम शुरू हुआ, स्टेज के सामने मौजूद युवाओं की भारी भीड़ बेकाबू होने लगी। धक्का-मुक्की शुरू हो गई और भीड़ बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़ने का प्रयास करने लगी। हालात को भांपते हुए परमिश वर्मा ने खुद माइक संभालकर लोगों से शांति बनाए रखने और पीछे हटने की अपील की, लेकिन भीड़ पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।

प्रशासन को संभालनी पड़ी कमान

स्थिति बिगड़ती देख सीओ राकेश सेमवाल और एडीएम विवेक राय को मंच पर आना पड़ा। उन्होंने भीड़ से साफ शब्दों में कहा कि यदि लोग बैरिकेडिंग के पीछे नहीं गए तो कार्यक्रम रद्द कर दिया जाएगा। हालात काबू में करने के लिए पुलिस बल को स्टेज के चारों ओर तैनात किया गया और कई दर्शकों को जमीन पर बैठाया गया।

Share Market Updates: खुलते ही बाजार की चाल ने बढ़ाई निवेशकों की उलझन, क्या कुछ बड़ा आने वाला है?

स्थानीय युवाओं ने भी की मदद

भीड़ को नियंत्रित करने में छात्र संघ के पदाधिकारी और स्थानीय युवा भी जुटे रहे। कुछ समय के लिए स्थिति संभली और रात करीब दस बजे परमिश वर्मा ने परफॉर्मेंस शुरू की। शुरुआती कुछ मिनटों तक माहौल सामान्य भी रहा, लेकिन जल्द ही भीड़ फिर से बेकाबू हो गई।

सुरक्षा कारणों से शो रोका गया

लगातार बिगड़ते हालात को देखते हुए आखिरकार पुलिस ने 10 बजकर 52 मिनट पर परमिश वर्मा को मंच से उतारकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस दौरान आयुक्त दीपक रावत, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और एसपी जगदीश चंद्रा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Share Market Updates: खुलते ही बाजार की चाल ने बढ़ाई निवेशकों की उलझन, क्या कुछ बड़ा आने वाला है?

प्रशासन पर उठे सवाल

विंटर कार्निवाल जैसे बड़े आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े हो गए हैं। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए समय रहते सख्त कदम उठाए गए।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 24 December 2025, 1:44 PM IST