Nainital News: गौला नदी तटबंध मामले में क्षेत्रवासियों में आक्रोश, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

नैनीताल के लालकुआं में क्षेत्रवासियों ने गौला नदी तटबंध एवं चेकडैम की जांच सर्वजनिक करने की मांग की है। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 11 September 2025, 2:43 PM IST

नैनीताल: लालकुआं में किसानों की जमीनों को बचाने के लिए गौला नदी किनारे बनाए गए करोड़ों के तटबंध और चेक डैम बीते दिनों आई बरसात में क्षतिग्रस्त होकर नदी में बहे गए। इसके साथी ही नदी किनारे बसे किसानों की कई एकड़ भूमि भी नदी में समा गई। जिसको लेकर लोगों में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश व्याप्त है।

लोगों ने तटबंध और चेक डैम की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।

क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि तटबंध और चेक डैम निर्माण में मानक और क्वालिटी पर ध्यान नही दिया गया तथा गौला नदी में तटबंध बनाने के नाम पर करोड़ों सरकारी रुपये बर्बाद कर दिए गए।

बारिश में बहे गोला नदी के तटबंध

उन्होंने कहा कि सबंधित ठेकेदार और अधिकारियों द्वारा सरकारी पैसों की जमकर बंदरबांट की गई।  पूरा भ्रष्टाचार स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव में किया गया है।

क्षेत्र के लोगों ने शासन-प्रशासन से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही जांच सार्वजनिक करने की भी मांग की।

संध्या डालाकोटि पूर्व ब्लॉक प्रमुख हल्द्वानी

इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख संध्या डालाकोटी और युवा काग्रेंस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल ने कहा कि गौला नदी में तटबंध और चेक डैम निर्माण में मानक और क्वालिटी पर ध्यान नही दिया गया। उन्होंने कहा कि हर साल करोड़ों रुपये के तटबंध बनाएं जाते हैं जो हर साल नदी में बहे जाते हैं।

Uttarakhand News: लालकुआं रेलवे लाइन पर मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी

उन्होंने कहा कि बाढ़ सुरक्षा के लिए बनाए गए तटबंध और चेक डैम हल्की सी बारिश भी नही झेल पाये। ऐसे में कहीं ना कहीं गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पूर्व में काग्रेंस द्वारा उक्त मामले को पुरजोर से उठाया गया था जिस पर नैनीताल जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे।

कांग्रेस नेता हेमवती नन्दन दुर्गापाल

काग्रेंस नेता ने कहा कि जिलाधिकारी के आदेश को एक माह बीतने को है लेकिन जांच आज भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने उक्त प्रकरण की जल्द से जल्द जांच और  जांच को सर्वजनिक करने की मांग की।

लालकुआं में दिनदहाड़े हमला, छत से घर में घुसा युवक और कर दिया जानलेवा वार, जानें पूरा मामला

उन्होंने शासन-प्रशासन से इस मामले में उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की मांग की।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 11 September 2025, 2:43 PM IST