Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल में बरसात बनी खतरा! पिकअप वाहन पर पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर, गाड़ी क्षतिग्रस्त

नैनीताल में लगातार बारिश से भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं बढ़ी हैं। हनुमानगढ़ी में एक विशाल बोल्डर पिकअप पर गिरा, गाड़ी क्षतिग्रस्त हुई पर जनहानि नहीं हुई। प्रशासन ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Post Published By: Tanya Chand
Published:
नैनीताल में बरसात बनी खतरा! पिकअप वाहन पर पहाड़ी से गिरा विशालकाय बोल्डर, गाड़ी क्षतिग्रस्त

Nainital: लगातार हो रही बारिश ने नैनीताल की पहाड़ियों को फिर से असुरक्षित बना दिया है। कभी चट्टानें खिसक रही हैं, तो कहीं बोल्डर मौत बनकर लुढ़क रहे हैं। ऐसा ही एक हादसा हनुमानगढ़ी के पास उस वक्त होते-होते टल गया, जब तेज बारिश के बीच एक विशालकाय बोल्डर अचानक पहाड़ी से टूटकर नीचे गिरा और सीधे सड़क किनारे खड़ी एक पिकअप गाड़ी पर जा गिरा।

हादसे में कोई जनहानि नहीं
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह पलट गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये रही कि हादसे के समय गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, वरना नतीजा बेहद दर्दनाक हो सकता था।

घटना की आवाज से सहमे लोग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह पिकअप सोमवार रात से ही वहीं खड़ी थी। मंगलवार को भारी बारिश के बीच पहाड़ी से अचानक एक बड़ा बोल्डर लुढ़कता हुआ आया और गाड़ी पर गिर पड़ा। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आस-पास के लोग सहम गए और मौके पर दौड़ पड़े।

भू-स्खलन और बोल्डर गिरने घटी कई घटनाएं
बता दें नैनीताल में बीते कई दिनों से रुक-रुक कर भारी बारिश का दौर जारी है, जिससे जिले में भू-स्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। हनुमानगढ़ी, नारायणनगर, बेलुवाखान में भी कई स्थानों पर मलबा गिरने की खबरें आ चुकी हैं।

भारी वर्षा की चेतावनी
मौसम विभाग पहले ही नैनीताल जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर चुका है और आने वाले दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। इधर, खराब मौसम और खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को एहतियातन सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और पहाड़ी या नदी-नालों वाले क्षेत्रों से दूरी बनाए रखें।

आपको बताते चलें कि प्रशासन ने यह भी कहा है कि जिन स्थानों पर भू-स्खलन या बोल्डर गिरने की आशंका है, वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम किए जा रहे हैं। हालांकि लगातार हो रही बारिश से राहत कार्यों में भी दिक्कतें आ रही हैं।

Exit mobile version