Nainital Crime: हल्द्वानी में चोरों का आतंक, ज्वेलरी शॉप में बड़ी चोरी; शहर में दहशत

हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में राधिका ज्वेलर्स में देर रात बड़ी चोरी हुई है। चोर दुकान के पीछे से अंदर घुसे और सोने–चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच की है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है और पुलिस दावा कर रही है कि मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 21 December 2025, 1:59 PM IST

Nainital: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। मुखानी थाना क्षेत्र के कुसुमखेड़ा इलाके में स्थित राधिका ज्वेलर्स पर देर रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान के पीछे की ओर से अंदर घुसे और अलमारी में रखे सोने-चांदी के कीमती जेवरात समेटकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

निर्माण कार्य का उठाया फायदा

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ज्वेलरी शॉप के बगल में निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि चोरों ने इसी निर्माण स्थल को अपने प्रवेश मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया। अंधेरे और सुनसान का फायदा उठाकर चोर बेहद योजनाबद्ध तरीके से दुकान के पीछे से अंदर घुसे और बिना शोर मचाए वारदात को अंजाम दिया।

Raebareli News: युवक के खौफनाक कदम से पसरा गांव में मातम; जांच में जुटी पुलिस

सुबह टूटा शटर देखकर मचा हड़कंप

घटना का पता उस समय चला जब सुबह दुकान संचालक रोज की तरह अपनी दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान का शटर और लॉक टूटा हुआ है। अंदर जाकर जांच करने पर अलमारी में रखे जेवरात गायब मिले। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। खबर फैलते ही आसपास के व्यापारियों और स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच

सूचना मिलते ही मुखानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने दुकान के अंदर और आसपास से अहम साक्ष्य जुटाए। फिंगरप्रिंट और अन्य तकनीकी सबूतों के जरिए चोरों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Nainital Road Accident: कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कुछ संदिग्ध गतिविधियां कैमरों में कैद हुई हैं, जिनके आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। पुलिस ने जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा किया है।

व्यापारियों में बढ़ा डर और आक्रोश

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय व्यापारियों में डर और नाराजगी दोनों बढ़ती जा रही है। व्यापारियों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त नाकाफी है, जिसका फायदा चोर उठा रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।

IPL के 7 ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी को लगाया करोड़ों का चूना, फैंस ने दिया ‘फूंके कारतूस’ का तमगा

सुरक्षा बढ़ाने की उठी मांग

स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। उनका कहना है कि चोरी की बढ़ती घटनाएं शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही हैं और आम लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर रही हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 21 December 2025, 1:59 PM IST