Nainital: हल्द्वानी और मुक्तेश्वर में अवैध शराब के तस्करों पर शिकंजा, नशे के सौदागरों में मचा हड़कंप

नैनीताल में कोतवाली हल्द्वानी और मुक्तेश्वर पुलिस ने अवैध शराब के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई के बाद नशे के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 30 January 2026, 8:58 PM IST

Nainital: जिले में अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ पुलिस ने दो जगहों पर बड़ी कार्रवाई की। एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देशों के तहत कोतवाली हल्द्वानी और मुक्तेश्वर पुलिस ने सक्रिय छापेमारी कर तस्करों को गिरफ्तार किया।

आरोपी की पहचान

कोतवाली हल्द्वानी पुलिस ने 30 जनवरी 2026 को गौला गेट चौकी क्षेत्र, राजपुरा में चेकिंग के दौरान सुशील कुमार, उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 12, राजपुरा को 58 पाउच माल्टा स्पेशल मसालेदार देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।

Nainital: हल्द्वानी तहसील प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, ये दस्तावेज किए निरस्त, क्षेत्र में हड़कंप

इस मामले में एफआईआर संख्या 35/2026, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक कृष्णा गिरी और कांस्टेबल विजय भारद्वाज शामिल थे।

अवैध शराब के तस्करों पर पुलिस का शिकंजा

 दूसरे आरोपी की पहचान

वहीं मुक्तेश्वर पुलिस ने 29 जनवरी 2026 को चेकिंग के दौरान बिट्टू मौर्य, उम्र 29 वर्ष, निवासी किशनपुर सुकूनिया, मोटाहल्दू को 92 टेट्रा पैक देशी मसालेदार शराब के साथ पकड़ा। इस मामले में एफआईआर नंबर 03/26, धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। कार्रवाई में उपनिरीक्षक हरि राम और कांस्टेबल अशोक कुमार तथा सुरेंद्र सिंह शामिल थे।

Rudraprayag: उत्तराखंड की स्थायी राजधानी गैरसैंण की मांग को लेकर रुद्रप्रयाग में बड़ी लड़ाई का ऐलान

एसएसपी ने दिए निर्देश

एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजुनाथ टीसी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए सतत निगरानी और सख्त कार्रवाई जारी रखी जाए। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और शराब तस्करी पर अंकुश लगाने की प्रतिबद्धता को दिखाती है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 30 January 2026, 8:58 PM IST