Murder Case: नैनीताल की इस दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा, खुद आरोपियों ने बताई चौंकाने वाली सच्चाई

नैनीताल जिले के हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र में महिला योगा ट्रेनर की हत्या का सनसनीखेज मामला आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 August 2025, 3:30 PM IST
google-preferred

Nainital: नैनीताल जिले के हल्द्वानी मुखानी क्षेत्र में महिला योगा ट्रेनर की हत्या का सनसनीखेज मामला आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या का आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मामला तीन अगस्त का है जब हल्दुचौड़ तुलारामपुर निवासी दीपा मेर ने मुखानी थाने में तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ज्योति मेर जोधपुर की रहने वाली थी और इस समय छोटी मुखानी में किराए पर रहकर अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर में ट्रेनर का काम कर रही थी। परिजनों ने शक जताया था कि सेंटर के मालिक अजय यदुवंशी और उसके भाई अभय यदुवंशी का इस हत्या से संबंध हो सकता है। इसी आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी के निर्देश पर बनी टीम ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी खंगाले तो फुटेज में एक संदिग्ध युवक बाहर निकलता नजर आया। उसकी पहचान अभय कुमार उर्फ राजा के रूप में हुई। मूल रूप से बिहार का रहने वाला यह युवक लंबे समय से हल्द्वानी में अपने भाई अजय के साथ योगा सेंटर चला रहा था। फुटेज और सुरागों के आधार पर टीमें उसकी तलाश में नेपाल तक पहुंचीं। आखिरकार 19 अगस्त को उसे नगला तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

पूछताछ में अभय ने जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि योगा ट्रेनर ज्योति मेर और उसके बड़े भाई अजय के बीच नजदीकी रिश्ते हो गए थे। इसी वजह से अजय ने अभय को पैसों की मदद देना बंद कर दिया और घर से भी निकाल दिया। इससे गुस्से में आकर अभय ने ज्योति की उसके ही कमरे में दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और फिर नेपाल भाग गया।

गिरफ्तार आरोपी अभय कुमार के पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया दुपट्टा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस खुलासे में अहम भूमिका निभाने वाली पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का इनाम दिया गया है।

पुलिस टीम में शामिल अधिकारी और जवान

थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र जोशी, उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद, बिरेन्द्र सिंह बिष्ट, नरेन्द्र कुमार, हरजीत सिंह, साथ ही सिपाही सुनील आगरी, रोहित कुमार, सुरेश देवड़ी, रविन्द्र खाती, बलवंत सिंह, धीरज सुगड़ा, शंकर सिंह, राजेश, अरविंद, अनूप तिवारी, प्रवीण सिंह और महिला कांस्टेबल गंगा मठपाल शामिल रहे।

Location :