

हेलिकॉप्टर ने बडासू स्थित हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी लेकिन इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग जनपद के बडासू क्षेत्र में एक बड़ा हादसा टल गया जब एक हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के कारण अचानक सड़क पर लैंड कर गया। यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ धाम के लिए श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा था। हालांकि, पायलट की सूझबूझ और तत्काल कार्रवाई के कारण इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ और सभी यात्री सुरक्षित हैं।
हेलिकॉप्टर ने सड़क पर की इमरजेंसी लैंडिंग
हेलिकॉप्टर ने बडासू स्थित हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन उड़ान के बाद अचानक तकनीकी समस्या आ गई। पायलट ने तत्काल इमरजेंसी लैंडिंग करने का निर्णय लिया और सड़क पर हेलिकॉप्टर को सुरक्षित तरीके से उतार दिया। हेलिकॉप्टर में कुल पांच यात्री, पायलट और सह-पायलट सवार थे। इस लैंडिंग में सह-पायलट को हल्की चोटें आईं, लेकिन किसी अन्य यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया। क्रिस्टल एविएशन कंपनी का यह हेलिकॉप्टर था, जो सिरसी हेलीपैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरने के बाद तकनीकी खराबी का शिकार हो गया था।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस की तत्परता से बची जानें
घटना के बाद, स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अधिकारियों ने यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और हेलिकॉप्टर से उन्हें बाहर निकाला। सीईओ यूकाडा, सोनिका ने जानकारी दी कि क्रिस्टल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के हेलिकॉप्टर ने एहतियातन सड़क पर लैंडिंग की और इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। साथ ही इस दुर्घटना की जानकारी डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को दी गई है और शटर ऑपरेशन सामान्य रूप से चल रहे हैं।
पिछले माह भी हुआ था हेलिकॉप्टर हादसा
यह घटना हालांकि पहली नहीं है, इससे पहले भी उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर हादसों की खबरें सामने आ चुकी हैं। पिछले महीने ही, केदारनाथ धाम में लैंडिंग के दौरान एक हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे हेलिकॉप्टर के पायलट और अन्य कर्मियों को गंभीर चोटें आई थीं। वहीं मई महीने में गंगोत्री धाम जाने के दौरान एक और हेलिकॉप्टर गंगनानी के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस दुर्घटना में पांच महिलाओं समेत छह लोग मारे गए थे, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ था।
गंगनानी दुर्घटना के दौरान हेलिकॉप्टर दो टुकड़ों में टूट गया था और दो शव हेलिकॉप्टर में ही फंस गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन में अधिकारियों को भारी मुश्किलें आईं, क्योंकि हेलिकॉप्टर करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिरा था।