Site icon Hindi Dynamite News

Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में गुलदार का हमला, महिला घायल

रुद्रप्रयाग जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुलदार ने एक वृद्ध महिला पर हमला कर उसे घायल कर दिया। इस हमले से महिला की जान बाल-बाल बची है। पढ़ें पूरी खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Uttarakhand News: रुद्रप्रयाग में गुलदार का हमला, महिला घायल

Rudraprayag: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दी। बता दें कि जखोली विकास खंड के डांगी गांव में एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया, जिससे महिला घायल हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक महिला को गुलदार ने झपट्टा मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद महिला ने शोर मचाकर गुलदार को वहां से भगा दिया और गांव वालों की इसकी सूचना दी।

घटना की जानकारी
बता दें कि महिला खेत में काम कर रही थी, तभी गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। हमले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि गुलदार के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। हालांकि ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित कर दिया है।

ग्रामीणों की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गुलदार को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। साथ ही ग्रामीणों का यह भी कहना है कि वे अपने खेतों और पशुओं की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं।

वन विभाग की कार्रवाई
वन विभाग ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि वे गुलदार को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जा रहा है।

महिला की हालत
फिलहाल महिला को 108 की मदद से अस्पताल भेजा जा रहा है। महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। डॉक्टरों ने बताया कि महिला को हल्की चोटें आई हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा चुका है।

ग्रामीणों का डर
ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार के हमले से वे बहुत डरे हुए हैं। उन्हें नहीं पता कि वे अपने खेतों और पशुओं की रखवाली कैसे करेंगे। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि वे जल्द से जल्द गुलदार को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाएं।

वन विभाग की जिम्मेदारी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वन विभाग की जिम्मेदारी है कि वे जंगली जानवरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। वन विभाग को चाहिए कि वे ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाएं और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएं।

Exit mobile version