

जनपद नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
अवैध शराब की तस्करी करते तस्कर गिरफ्तार
लालकुआं : जनपद नैनीताल पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए कच्ची शराब की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 100 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद की गई है। यह कार्रवाई लालकुआं पुलिस द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के दिशा-निर्देशों पर की गई है, जिसमें अवैध शराब की बिक्री, तस्करी एवं सार्वजनिक स्थलों पर शराब परोसने पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।
100 पाउच कच्ची शराब की बरामद
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी हल्द्वानी के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं श्री दिनेश सिंह फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से अवैध कच्ची शराब का परिवहन कर रहा है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने रेलवे हल्दूचौड़ गौलागेट से पहले कांटे के पास चेकिंग अभियान चलाया और एक संदिग्ध मोटरसाइकिल संख्या UK04W3171 को रोका। जांच के दौरान वाहन से 100 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी की पहचान सूरज सिंह विष्ट (उम्र 25 वर्ष), पुत्र किशोर सिंह, निवासी इन्द्रानगर प्रथम, हाटाग्राम, लालकुआं के रूप में की है। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसके खिलाफ कोतवाली लालकुआं में आबकारी अधिनियम की धारा 60(1)/72 के तहत FIR संख्या 118/25 दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी से पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वह शराब कहां से लाता था और किन-किन जगहों पर इसकी आपूर्ति करता था। इस कार्रवाई को लालकुआं पुलिस की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
नैनीताल पुलिस द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अवैध शराब के कारोबार में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि वे ऐसी किसी भी गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समाज से नशे की बुराई को जड़ से समाप्त किया जा सके।