रुड़की में देह व्यापार का बड़ा खुलासा; श्रीनिवास होटल से आपत्तिजनक हालत में मिले 13 लोग, सभी गिरफ्तार

रुड़की में पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) ने मलकपुर चुंगी स्थित श्रीनिवास होटल में छापा मारा और देह व्यापार रैकेट का पर्दाफाश किया। आठ महिलाओं और पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया, होटल प्रबंधन की मिलीभगत सामने आई। पुलिस ने और गिरफ्तारियों की संभावना जताई है।

Roorkee: उत्तराखंड के रुड़की शहर में अनैतिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) की संयुक्त कार्रवाई ने एक बड़े देह व्यापार गिरोह का भंडाफोड़ किया है। बता दें कि सिविल लाइन पुलिस और AHTU की टीम ने मलकपुर चुंगी स्थित श्रीनिवास होटल में छापा मारकर होटल के अंदर चल रहे देह व्यापार के गोरखधंधे को बेनकाब कर दिया।

आपत्तिजनक हालत में मिले युवक और महिलाएं
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने होटल के कमरों से आठ महिलाओं और पांच युवकों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में होटल का मैनेजर भी पकड़ा गया है, जो खुद भी आपत्तिजनक हालत में ही पाया गया। पुलिस को लंबे समय से इस होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की गई।

होटल में काफी समय से चल रहा था देह व्यापार
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह होटल काफी समय से देह व्यापार का अड्डा बना हुआ था। ग्राहकों की डिमांड के अनुसार महिलाओं को होटल से दूसरे स्थानों पर भी भेजा जाता था और पूरा नेटवर्क श्रीनिवास होटल से ही संचालित होता था। पुलिस के मुताबिक, गिरोह के सदस्यों द्वारा सोशल मीडिया और फोन कॉल्स के माध्यम से ग्राहकों को संपर्क कर बुलाया जाता था। होटल प्रबंधन की मिलीभगत के चलते यह अवैध कारोबार आसानी से फल-फूल रहा था।

मामले पर कोतवाली प्रभारी का बयान
कोतवाली प्रभारी मणि भूषण श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार महिलाओं और युवकों से कड़ी पूछताछ की जा रही है ताकि इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों और सरगनाओं के नाम सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि इस मामले में शामिल सभी लोगों के नामों का खुलासा पूछताछ पूरी होने के बाद ही किया जाएगा।

क्षेत्र में हड़कंप
पुलिस अब होटल मालिक, संचालक और बिचौलियों के कनेक्शन को भी खंगाल रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और आसपास के होटल और गेस्ट हाउसों पर भी पुलिस की कड़ी नजर है। कोतवाली प्रभारी ने साफ कहा कि ऐसे अवैध कार्यों में लिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

स्थानीय लोगों ने की पुलिस की सराहना
स्थानीय लोगों ने पुलिस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के ठिकानों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाना जरूरी है ताकि समाज में फैल रही बुराइयों को रोका जा सके। पुलिस ने इस मामले में जल्द ही और गिरफ्तारियों के संकेत दिए हैं।

Location : 
  • Roorkee

Published : 
  • 2 August 2025, 1:08 PM IST