देहरादून महाकाल वाटिका में हुआ ये खास काम, दिया गया ये संदेश

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महाकाल वाटिका में किया पौधारोपण। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 19 June 2025, 1:52 PM IST
google-preferred

देहरादून: पर्यावरण संरक्षण को लेकर बुधवार को डोईवाला के भोगपुर क्षेत्र स्थित महाकाल वाटिका में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी स्वर्गीय माता की स्मृति में पौधारोपण कर समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वे भी अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल को अपनी जिम्मेदारी समझें।

मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि पेड़-पौधे न केवल हमारे पर्यावरण को संतुलित रखते हैं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी जीवनदायिनी भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि वे व्यक्तिगत रूप से पौधारोपण को अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हैं और इसी भावना के साथ उन्होंने रिकॉर्ड स्तर पर पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम भी दर्ज कराया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता क अनुसार उन्होंने कहा कि सिर्फ पौधा लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उसकी देखरेख और संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है। "हमें पौधों को ऐसे पालना चाहिए जैसे हम अपने बच्चों की देखभाल करते हैं।" उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता और हरियाली की सराहना करते हुए कहा कि देवभूमि की इस संपदा को बचाए रखने में हर नागरिक को सहभागी बनना चाहिए।

इस अवसर पर उन्होंने महाकाल मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में भाजपा नेता हिमांशु चमोली, दीवान सिंह रावत, समाजसेवी राजन गोयल, ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

स्थानीय लोगों ने मंत्री विजयवर्गीय के इस कार्य का स्वागत करते हुए कहा कि उनका यह कदम युवाओं और समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह आयोजन न केवल एक श्रद्धांजलि था, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश भी था, जो आने वाले समय में सकारात्मक बदलाव ला सकता है।

Location : 

Published :