हल्द्वानी में स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने थार सीज कर किया लाइसेंस रद्द

हल्द्वानी में थार से सड़क पर खतरनाक स्टंट करने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। आरोपी चालक की पहचान होते ही वाहन सीज कर दिया गया। लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कड़ा संदेश दिया है कि सड़क पर स्टंटबाजी करने वालों पर अब सख्त कार्रवाई होगी।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 21 December 2025, 1:22 PM IST

Nainital: सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह जब जिम्मेदारी पर भारी पड़ जाए तो नतीजा खतरनाक हो जाता है। हल्द्वानी में कुछ युवकों ने सड़क को रेसिंग ट्रैक समझ लिया और खुलेआम जानलेवा स्टंट किया। तेज रफ्तार थार से बीच सड़क ड्रिफ्टिंग का वीडियो सामने आते ही हड़कंप मच गया। जिस पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल स्टंट

हल्द्वानी और नैनीताल क्षेत्र में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी स्टंटबाजी थमने का नाम नहीं ले रही। हल्द्वानी से सामने आए एक वीडियो ने पुलिस और प्रशासन दोनों को हरकत में ला दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक थार गाड़ी को तेज रफ्तार में बीच सड़क पर गोल-गोल घुमाया जा रहा है। इस खतरनाक ड्रिफ्टिंग को देखकर आसपास मौजूद लोग भी सहम गए।

शहीद पार्क की घटना

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर शहीद पार्क के सामने की है। सड़क पर सामान्य ट्रैफिक मौजूद था और किनारे कई वाहन खड़े थे। वीडियो में नजर आता है कि स्टंट के दौरान कई गाड़ियां बाल-बाल बचीं। अगर जरा सा भी संतुलन बिगड़ता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। राह चलते लोगों की जान जोखिम में पड़ जाती।

Nainital Fraud: सरकारी धन गबन के आरोप में तीन पर मुकदमा दर्ज, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

पुलिस तक पहुंचा वीडियो, तुरंत हुई कार्रवाई

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिए पुलिस तक पहुंचा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. मंजूनाथ टीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। जांच के बाद थार चालक की पहचान ब्रह्मजोत सिंह, निवासी यादयपुर हल्द्वानी के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 के तहत मुकदमा दर्ज किया।

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही स्टंट में इस्तेमाल की गई थार गाड़ी को सीज कर दिया गया है। इतना ही नहीं, आरोपी का ड्राइविंग लाइसेंस भी निरस्त कर दिया गया है। जिससे भविष्य में इस तरह की हरकत दोबारा न हो सके।

Nainital: रामनगर में गुलदार ने दो युवकों पर किया हमला, ऐसे बची जान

SSP की सख्त चेतावनी

एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने कहा है कि सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट, गुंडागर्दी और कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग दूसरों की जान को खतरे में डालेंगे, उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 21 December 2025, 1:22 PM IST