हिंदी
उत्तराखंड की लोक विरासत और जैविक उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिल रही है। चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों की ब्रिकी को बढ़ावा देने हेतु 13 से अधिक प्रमुख स्थानों पर आकर्षक फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ट्स स्थापित किए गए हैं।
जैविक उत्पादों को मिल रही अंतर्राष्ट्रीय पहचान
देहरादून: नई दिल्ली में उत्तराखंड की संस्कृति, जैविक उत्पादों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समर्पित ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ आउटलेट का भव्य उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। यह ऐतिहासिक पहल उत्तराखंड की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प और जैविक उत्पादन को राष्ट्रीय और वैश्विक मंच प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार ‘लोकल टू ग्लोबल’ विज़न को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता का परिचायक है। ‘हाउस ऑफ हिमालयाज’ ब्रांड के तहत स्थानीय उत्पादों को न केवल देश भर में बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी पहचान मिल रही है। ब्रांड का उद्देश्य राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त करना और युवाओं व महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर देना है।
जानकारी के अनुसार चारधाम यात्रा जैसे प्रमुख धार्मिक व पर्यटन अवसरों को देखते हुए राज्य के विभिन्न स्थानों – जैसे नैनीसैनी एयरपोर्ट, बद्रीनाथ, मसूरी और ऋषिकेश – पर फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ड्स स्थापित किए जा रहे हैं। दिल्ली हाट, मैरियट मसूरी और देहरादून जैसे प्रमुख स्थलों पर भी इनकी स्थापना प्रगति पर है।
उत्तराखण्ड को जैविक कृषि के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ ऑर्गेनिक एग्रीकल्चर मूवमेंट जैसी अंतर्राष्ट्रीय संस्था का भी सहयोग लिया जा रहा है।
यह पहल राज्य सरकार की उस दूरदृष्टि का परिणाम है, जिसका उद्देश्य पर्वतीय अंचलों में उत्पादित प्राकृतिक और हस्तनिर्मित वस्तुओं को वैश्विक पहचान दिलाना है। यह कदम ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देगा और साथ ही स्थानीय कारीगरों व शिल्पकारों को नए अवसर प्रदान करेगा।
चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा स्थानीय उत्पादों की ब्रिकी को बढ़ावा देने हेतु 13 से अधिक प्रमुख स्थानों पर आकर्षक फ्लोर स्टैंडिंग यूनिट्स और रिटेल कार्ट्स स्थापित किए गए हैं। ये रिटेल कार्ट्स श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं।
हाउस ऑफ हिमालयाज के उत्पाद अब ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे houseofhimalayas.com, अमेज़न और ब्लैंकेट पर भी उपलब्ध हैं। इसके अलावा हयात और मैरियट जैसे प्रतिष्ठित होटलों में साझेदारी के जरिए उच्च श्रेणी के पर्यटकों तक भी ये स्थानीय उत्पाद पहुंच रहे हैं।
ब्रांड के अंतर्गत बुरांश का शरबत, जंगली शहद, पहाड़ी दालें, हस्तनिर्मित वस्त्र और अन्य पारंपरिक वस्तुएं शामिल हैं, जो उत्तराखंड की विविधता और प्रकृति के सामंजस्य को दर्शाते हैं। यह पहल न केवल उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त करेगी, बल्कि सतत पर्यटन और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगी।