Site icon Hindi Dynamite News

Haridwar: सेवा का अनूठा संकल्प, 20 वर्षों से श्रद्धालुओं के लिए चला रहे भंडारा

श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बहादराबाद में हरिद्वार से करीब 18 किलोमीटर दूर मंडी आदमपुर स्थित सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा आयोजित भव्य भंडारा श्रद्धालुओं के लिए आस्था, सेवा और भक्ति का अनूठा संगम बना हुआ है। इस भंडारे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पिछले 20 वर्षों से अखंड रूप से हर साल श्रावण में दस दिनों तक चलता है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Haridwar: सेवा का अनूठा संकल्प,  20 वर्षों से  श्रद्धालुओं के लिए चला रहे भंडारा

Haridwar: श्रावण मास के पवित्र अवसर पर बहादराबाद में हरिद्वार से करीब 18 किलोमीटर दूर मंडी आदमपुर स्थित सीसवाल धाम शिव कावड़ संघ द्वारा आयोजित भव्य भंडारा श्रद्धालुओं के लिए आस्था, सेवा और भक्ति का अनूठा संगम बना हुआ है। इस भंडारे की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पिछले 20 वर्षों से अखंड रूप से हर साल श्रावण में दस दिनों तक चलता है।

जानकारी के अनुसार हर दिन लगभग 25 से 30 हजार कावड़ियों को संघ के स्वयंसेवक भगवान शिव का प्रसाद परोसते हैं। प्रसाद में देसी घी का हलवा, 15 क्विंटल चावल, पूरी-चपाती और दो से तीन प्रकार की सब्जियां होती हैं। खास बात यह है कि आदमपुर का प्रसिद्ध देसी घी का हलवा प्रतिदिन लगभग 5 क्विंटल तैयार होता है। यह भंडारा 24 घंटे निरंतर चलता है, ताकि दिन-रात आने वाले कावड़ियों को किसी भी वक्त प्रसाद मिल सके।

Haridwar: रात को घर में घुसा विशालकाय मगरमच्छ, गांव में मचा हड़कंप

कांवड़ियों के आराम और स्वास्थ्य का भी पूरा ध्यान रखा जाता है। भंडारे में ठहरने, स्नान, शौचालय और प्राथमिक चिकित्सा की भी निःशुल्क व्यवस्था की गई है। हर वर्ष प्रशासन द्वारा भंडारे में उपयोग होने वाली सामग्री की सख्ती से जांच होती है। विशेष रूप से घी के सैंपल रखे जाते हैं और सभी खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता प्रमाणित की जाती है।

Haridwar: ज्वालापुर गंग नहर में डूबा मासूम, नहर में कूदी मां की बची जान

संघ के प्रधान घीसा राम जैन के अनुसार, अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालु इस सेवा से लाभान्वित हो चुके हैं। इस वर्ष भंडारे की जानकारी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भी दी गई है। आदमपुर व्यापार मंडल के तरसेम गोयल और प्रधान घीसा राम जैन ने मुख्यमंत्री को हरियाणा के सीसवाल गांव में स्थित 700 साल पुराने प्राकृतिक शिवलिंग वाले प्राचीन मंदिर के बारे में भी अवगत कराया है।

Haridwar News: डीएम-एसएसपी अचानक पहुंचे बैरागी कैंप, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

22 जुलाई को महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में सीसवाल धाम में भगवान भोलेनाथ का अर्धनारीश्वर रूप में भव्य श्रृंगार होगा। इस मौके पर देशभर से श्रद्धालु और कलाकार एकत्रित होंगे। भजन संध्या, विशाल मेला तथा नवनिर्मित धर्मशाला का शिलान्यास कार्यक्रम होगा, जिसकी अध्यक्षता जेपी मिंडा ग्रुप के अध्यक्ष अश्वनी मिंडा करेंगे और मुख्य अतिथि होंगे हरियाणा सरकार के मंत्री रणवीर सिंह गंगवा।

साधु-संतों को भी इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन धार्मिक एकता, निस्वार्थ सेवा और समाज कल्याण का अद्भुत उदाहरण बन गया है, जो हर साल लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को जीवित रखता है।

 

 

 

Exit mobile version