

नैनीताल में प्रांतीय रक्षा दल के जवानों को मिला अग्निशमन प्रशिक्षण। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नैनीताल: जनपद नैनीताल में आपदा प्रबंधन एवं जन सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए प्रांतीय रक्षा दल (P.R.D.) के जवानों एवं महिला कर्मियों को हल्द्वानी स्थित अग्निशमन केंद्र में विशेष फायर फाइटिंग प्रशिक्षण प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण एफएसओ हल्द्वानी के कुशल नेतृत्व में आयोजित हुआ, जिसमें अग्निशमन विभाग के अनुभवी अधिकारियों ने जवानों को अग्नि सुरक्षा से जुड़ी बारीकियों से अवगत कराया।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रांतीय रक्षा दल को आगजनी की आपात स्थितियों में दक्ष बनाना था, ताकि आवश्यकता पड़ने पर वे तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में सहयोग कर सकें। प्रशिक्षण के दौरान जवानों को आग से निपटने के विभिन्न आधुनिक तरीकों, प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों के प्रभावी उपयोग, और आग के प्रकार के अनुसार उसके नियंत्रण की तकनीकों का व्यावहारिक अभ्यास कराया गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इसके अतिरिक्त, हौज फैलाने व लपेटने की विधियों, जल स्रोतों के समुचित प्रयोग, तथा जंगल की आग (वनाग्नि) जैसी विकट परिस्थितियों से बचाव के उपायों की जानकारी भी दी गई। इस दौरान जवानों ने न केवल प्रशिक्षण में भाग लिया, बल्कि उत्साह, अनुशासन और सीखने की गहरी ललक का परिचय भी दिया।
प्रशिक्षण दो चरणों में आयोजित किया गया पहले चरण में 02 जून 2025 को कुल 12 जवानों को और दूसरे चरण में 03 जून 2025 को 22 जवानों को प्रशिक्षण दिया गया। कुल 34 जवानों ने इस अभ्यास में भाग लेकर सफलतापूर्वक फायर फाइटिंग कौशल अर्जित किया।
इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम न केवल आपदा की घड़ी में जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करने में सहायक होते हैं, बल्कि फील्ड स्तर पर कार्यरत सुरक्षाबलों की तत्परता एवं मनोबल को भी मजबूत करते हैं। भविष्य में इन प्रशिक्षित जवानों की भूमिका विशेषकर ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों में आग की घटनाओं पर काबू पाने में अत्यंत महत्वपूर्ण साबित होगी।
प्रशिक्षण सम्पन्न होने पर एफएसओ हल्द्वानी ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं नियमित रूप से आयोजित की जाएंगी, ताकि पी.आर.डी. के जवानों को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में और अधिक सक्षम बनाया जा सके।
यह प्रशिक्षण अभियान जनहित की दृष्टि से एक सराहनीय पहल है, जो जिले की सुरक्षा प्रणाली को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में एक प्रभावशाली कदम है।