हल्द्वानी में 6 अगस्त को लगेगा रोजगार मेला, TVS कंपनी में अप्रेंटिस पदों पर होगी भर्ती

हल्द्वानी में 6 अगस्त को नगर सेवायोजन कार्यालय द्वारा रोजगार मेला आयोजित होगा। TVS कंपनी ITI/डिप्लोमा धारक पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती करेगी। योग्य अभ्यर्थियों को NAPS/NATS योजना के तहत स्टाइपेंड मिलेगा।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 August 2025, 11:16 AM IST
google-preferred

Nainital: नगर सेवायोजन कार्यालय हल्द्वानी की ओर से 6 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मेला सुबह 10 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय के परिसर में शुरू होगा।

सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गाड़िया ने जानकारी दी कि इस मेले में TVS Sundram Fasteners Ltd. Pantnagar कंपनी हिस्सा ले रही है। कंपनी को Apprenticeship Trainee पद के लिए योग्य अभ्यर्थियों की जरूरत है।

शैक्षिक योग्यता और वैकेंसी
जो भी युवक इस मौके का लाभ उठाना चाहते हैं, उनके पास ITI या डिप्लोमा की डिग्री होनी चाहिए। फील्ड की बात करें तो Mechanical, Production, Electrical, Automobile, Chemical जैसी शाखाओं के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा और और सैलरी
अगर बात करें आयु सीमा की तो इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच रखी गई है। खास बात ये है कि इन पदों के लिए सिर्फ पुरुष अभ्यर्थी ही पात्र माने जाएंगे। चयन होने पर उम्मीदवारों को NAPS योजना के तहत 11,390 रुपये और NATS योजना के तहत 12,513 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

ये जरूरी दस्तावेज रखें साथ
आपको बताते चलें कि जो युवा इस रोजगार मेले में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो और अपना सीवी साथ लाना होगा। आवेदकों को अपने खर्चे पर ही मेले में पहुंचना होगा। यह मेला खासतौर पर उन युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है जो तकनीकी शिक्षा लेकर नौकरियों की तलाश कर रहे हैं।

रोजगार मेला
स्थान: नगर सेवायोजन कार्यालय, हल्द्वानी
तिथि: 6 अगस्त 2025
समय: प्रातः 10 बजे से

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से नगर सेवायोजन कार्यालय, हल्द्वानी की ओर से 6 अगस्त को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सुबह 10 बजे से नगर सेवायोजन कार्यालय परिसर में शुरू होगा।

रोजगार मेला क्या है
रोजगार मेला एक ऐसा आयोजन होता है जहाँ विभिन्न कंपनियाँ और उद्योग एक ही स्थान पर आकर योग्य उम्मीदवारों का चयन करती हैं। इसमें बेरोजगार युवाओं को नौकरी पाने का सीधा अवसर मिलता है। उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार कंपनियों के सामने साक्षात्कार देते हैं और चयनित होने पर नौकरी प्राप्त करते हैं। यह सरकार या निजी संस्थानों द्वारा रोजगार बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 5 August 2025, 11:16 AM IST