Site icon Hindi Dynamite News

नैनीताल पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, अधिकारियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) दो दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे। जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। राज्यपाल विकास कार्यों की समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे, प्रमुख स्थलों का निरीक्षण करेंगे और जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित करेंगे।
Post Published By: Mayank Tawer
Published:
नैनीताल पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह, अधिकारियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

Nainital: उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर नैनीताल पहुंचे। उनके आगमन पर जिले के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान पूरे शहर में प्रशासनिक हलचल और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

अफसरों ने किया भव्य स्वागत

राज्यपाल के स्वागत के अवसर पर आयुक्त एवं मुख्यमंत्री के सचिव दीपक रावत, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा मौजूद रहे। अधिकारियों ने राज्यपाल को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। राजभवन सचिवालय के अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। जिनमें सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, अपर सचिव रीना जोशी, परिसहाय अमित श्रीवास्तव और मेजर सुमित कुमार शामिल थे।

DN Exclusive: सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम का डाइनामाइट न्यूज़ के साथ दमदार इंटरव्यू, खोली नीतीश सरकार की पोल

राज्यपाल इस दौरे के दौरान क्या करेंगे?

राज्यपाल के इस दौरे का उद्देश्य जिले में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का आकलन करना और जनहित से जुड़े मुद्दों की स्थिति का जायजा लेना है। अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान वे कई प्रशासनिक बैठकों में हिस्सा लेंगे और जिले के महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

“मैं कॉलेज जा रही हूं”…इतना बोलने के बाद गायब हो गई गोरखपुर की छात्रा, परिजनों को अनहोनी की आशंका

अगली मीटिंग के लिए अफसर तैयार

इसके अलावा राज्यपाल नैनीताल जिले के कुछ प्रमुख स्थलों और विकास परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। उनके दौरे से न केवल जिला प्रशासन में नई ऊर्जा आई है, बल्कि अधिकारियों में अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने की तैयारी भी तेज हो गई है। राज्यपाल गुरमीत सिंह का यह दौरा इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि आने वाले महीनों में राज्य सरकार विकास योजनाओं के मूल्यांकन और बजट आवंटन की दिशा में नई पहल करने जा रही है। ऐसे में राज्यपाल की समीक्षा और सुझाव भविष्य की नीतियों को दिशा दे सकते हैं।

जिलाधिकारी ने क्या कहा?

जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि राज्यपाल के स्वागत और भ्रमण कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया गया है और सभी विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

Exit mobile version