Rudraprayag News: जंगलों और जंगली जानवरों के बीच अकेली जी रही 70 वर्षीय महिला, सरकार से मदद की उम्मीद

रुद्रप्रयाग के ढिंगनी गांव में 70 वर्षीय बिमला देवी अकेली जीवन जी रही हैं। गांव में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा की कमी के कारण लोग पलायन कर चुके हैं। बिमला देवी और गांववाले जंगली जानवरों के खौफ के बीच जीने को मजबूर हैं।

Post Published By: ईशा त्यागी
Updated : 25 December 2025, 3:14 PM IST

Rudraprayag: रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि विकास खंड में स्थित ढिंगनी गांव आज एक दर्दनाक तस्वीर पेश कर रहा हैजहां 15-20 परिवार कभी सुख-शांति से रहते थे, वही आज 70 वर्षीय बिमला देवी अकेली इस गांव में जीवन जीने को मजबूर हैंइस गांव का अब लगभग पूरा पलायन हो चुका है और लोग सुविधाओं के अभाव में शहरों की ओर रुख कर चुके हैंयह एक ऐसा गांव है जहां आज भी सड़कों की कमी, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का घोर अभाव है

कभी यह गांव खुशहाली से भरा हुआ था, लेकिन अब यह जंगलों के बीच एक वीरान सा स्थान बनकर रह गया हैबिमला देवी जैसे लोग, जो अपने गांव में पूरी जिंदगी जी चुके हैं, आज भी सड़कों, स्वास्थ्य केंद्रों और शिक्षा की सुविधाओं के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं। लेकिन अब तक सरकार की उदासीनता ने इस गांव को सिसकते हुए छोड़ दिया है।

गांव से पलायन और सुविधाओं का अभाव

ढिंगनी गांव में दो-तीन दशक पहले तक हरियाली और खुशहाली का आलम था। घरों के आंगन में गोशालाएं, पशुधन और खेती-बाड़ी की समृद्धि थी। लोग जीवन में खुशहाल थे, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, यह गांव सुविधाओं के अभाव में तंग होता गया। सड़कों की कमी के कारण लोग इस गांव को छोड़ने लगे।

सुरक्षा को तरजीह: रुद्रप्रयाग में रातभर पुलिस रेंडम चेकिंग, नियम तोड़े तो कार्रवाई अनिवार्य

स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण का वादा कई बार हुआ, लेकिन 78 साल बाद भी यह गांव सड़क से नहीं जुड़ सका। सरकारें बदलती रहीं, लेकिन ढिंगनी गांव की स्थिति जस की तस रही। शिक्षा और स्वास्थ्य की कोई सुविधा नहीं थी, और फिर परिवारों ने शहरों की ओर रुख किया। आज बिमला देवी जैसी महिलाएं इस गांव में अकेली रह गई हैं, जिनकी ज़िंदगी जंगलों और जंगली जानवरों के साए में गुजर रही है।

जंगल और जानवरों का खौफ

बिमला देवी ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा, “मेरे बच्चे तो शहर में रहते हैं, लेकिन मेरा दिल यहीं बसता हैजब भी बीमार होती हूं, मुझे कोई नहीं देखताअस्पताल यहां से चार किलोमीटर दूर है और आने-जाने के रास्ते भी नहीं हैंयहाँ जंगलों के बीच रहने का डर भी हमेशा सताता है, क्योंकि दिन-रात भालू और गुलदार जैसे जंगली जानवरों का आतंक बना रहता है।”

सड़क और सुविधाओं की कमी में अकेला जीवन

बिमला देवी की जैसी स्थिति मेंसिर्फ वह अकेली महिला हैं, बल्कि अन्य गांववाले भी दिन-रात इस डर में जीते हैंगांव के निवासी लक्ष्मण सिंह रौथाण और कलम सिंह चौधरी ने बताया कि अब गांव में चारों ओर भालू और गुलदार का आतंक हैअगर कोई जंगल के रास्ते से आता है, तो उसे डर का सामना करना पड़ता हैऐसे में बिमला देवी का अकेला रहना और भी मुश्किल हो जाता है पीटूसी निवासी हरेन्द्र नेगी ने भी कहा, “हम सब जानते हैं कि बिना सड़क के यहां जीवन जीना मुश्किल हैबच्चों को शहर भेज दिया है, लेकिन मेरी मां अब भी यहीं रहती हैं। कोई उनकी मदद करने के लिए नहीं आता।”

सरकार से गुहार

सड़क की कमी और जंगली जानवरों का खौफ गांव के लोगों के लिए बड़ी समस्या बन गई है। बिमला देवी और अन्य गांववाले चाहते हैं कि सरकार इस गांव की समस्याओं को समझे और यहां की जनता के लिए सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराए। इस समय बिमला देवी के लिए यह सबसे बड़ी चुनौती है कि वह कैसे अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें और एक जंगली इलाके में अकेले जीने का साहस रखें।

रुद्रप्रयाग में शॉकिंग हादसा: 50 मीटर गहरी खाई में गिरी बाइक, DDRF ने किया रेस्क्यू

महिला का संघर्ष

बिमला देवी ने कहा, “मेरे बच्चे मुझे शहर बुलाते हैं, लेकिन मुझे अपना गांव छोड़ना नहीं हैमेरा दिल यहीं लगता हैयहां अकेले रहकर मैं डर के साए में जीवन जी रही हूंअगर कोई सुविधा होती, तो शायद जीवन थोड़ा आसान होतालेकिन क्या करूं, मेरी किस्मत में यही लिखा है।” इस गांव के अधिकांश लोग अब शहरों में बस गए हैं, लेकिन बिमला देवी जैसे लोग आज भी अपनी जड़ों से जुड़े हुए हैं। यह तस्वीर न केवल ढिंगनी गांव की है, बल्कि देश के कई दूरदराज इलाकों की है, जहां बुनियादी सुविधाओं की कमी आज भी एक बड़ा मुद्दा है।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 25 December 2025, 3:14 PM IST