देहरादून के डोईवाला में बुधवार को सिखों के गुरु के खिलाफ कथित तौर पर अभद्र टिप्पणी को लेकर सिख समाज में आक्रोश व्याप्त है। सिख समाज ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डोईवाला कोतवाली पर प्रदर्शन किया।

डोईवाला में सिख समाज में आक्रोश
देहरादून: देहरादून के डोईवाला में बुधवार को सिखों के गुरु के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर सिख समाज में आक्रोश व्याप्त है। सिख समाज ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई को लेकर डोईवाला कोतवाली पर प्रदर्शन किया और युवक पर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को सोशल मीडिया पर क्षेत्र के एक युवक द्वारा कथित तौर पर सिखों के गुरु के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई जिस पर सिख समाज के लोग भड़क गए। सिख समाज के लोगों ने बुधवार को कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया और युवक की गिरफ्तारी की मांग उठाई।
कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे आक्रोशित सिख समाज के लोग
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक युवक ने सोशल मीडिया पर कुछ अन्य युवाओं से बात करने के दौरान गुरु महाराज के खिलाफ टिप्पणी की जिससे क्षेत्र का सिख समुदाय आक्रोशित हो गया।
Dehradun: डोईवाला गन्ना समिति में किसानों की इन मुद्दों पर हुई अहम बैठक
गुरु सिंह सभा डोईवाला के प्रधान गुरदीप सिंह के नेतृत्व में सिख समाज के लोग गुरुद्वारा में एकत्रित हुए और वहां से कोतवाली डोईवाला तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और टिप्पणी करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग उठाई।
देहरादून में बिल्डर शाश्वत गर्ग का मामला: पुलिस और ईडी की जांच, हो सकती है संपत्तियों की कुर्की
प्रधान गुरदीप सिंह ने कहा कि अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर गुरु महाराज का अपमान करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान भारी संख्या में सिख समाज के लोग मौजूद रहे।