

विकासनगर के डोईवाला में शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका के कर्मियों ने सार्वजनिक स्थानों पर जाकर सफाई अभियान चलाया और लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया।
देहरादून: विकासनगर के डोईवाला में नगर पालिका के कर्मियों ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जॉली ग्रांट स्थित अमर शहीद श्री देव सुमन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर नगर पालिका कर्मचारियों ने क्षेत्र के तमाम स्कूलों में जाकर साफ सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया।
नगर पालिका सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका द्वारा “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत सभी कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र में साफ सफाई को लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में उन्होंने सार्वजनिक स्थानों, सड़कों और गलियों की सफाई की, कूड़ा उठाया और स्वच्छता बनाए रखने के लिए लोगों को जागरूक किया।
सचिन रावत ने कहा कि यह सफाई अभियान न केवल शहर को साफ-सुथरा बनाने में मदद करता है, बल्कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी पैदा करता है।
सुपरवाइजर तपस ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पालिका कर्मचारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई का काम किया। उन्होंने सड़कों, गलियों, पार्कों और अन्य सार्वजनिक स्थानों से कचरा हटाया और स्वच्छता के महत्व के बारे में लोगों व क्षेत्र के तमाम स्कूलों में जाकर जागरूक किया।
नगर पालिका द्वारा सभी नगर वासियो से अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने का अनुरोध भी किया गया। स्वछता सर्वेक्षण के संबंध में व्यापक जानकारी देते हुए सिटीजन फीड बैक में अपना योगदान देने का अनुरोध भी किया गया।
इस अभियान में नगर पालिका कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्रों को साफ-सुथरा बनाने में योगदान दिया।
देहरादून: गौरव चौधरी बने डोईवाला के ब्लॉक प्रमुख, धनवीर ज्येष्ठ तो बीना चौहान बनी कनिष्ठ प्रमुख
इस दौरान नगर पालिका सुपरवाइजर तपस कांगड़ा, पर्यावरण मित्र सौरभ कुमार, लक्की यादव आदि मौजूद रहे।
डोईवाला को नया स्वरूप बनाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में नगर क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में डोईवाला नगर पालिका ने एक और अहम कदम उठाया है। पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने सोमवार को स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए 10 नए कूड़ा वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।