देहरादून के डोईवाला में शुक्रवार को किसानों ने अपनी मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय में जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की।

डोईवाला में किसानों ने की ये मांग
Dehradun: डोईवाला अखिल भारतीय किसान सभा से जुड़े किसानों और माजरी ग्रांट के स्थानीय लोगों ने देहरादून हरिद्वार हाई-वे पर अंडर पास बनाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर तहसील मुख्यालय पर जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने उप जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निराकरण की मांग की।
शुक्रवार को किसान सभा के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह के नेतृत्व में तमाम कार्यकर्ता और माजरी ग्रांट के लोग डोईवाला तहसील पहुंचे और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया।
किसान सभा के मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि देहरादून हरिद्वार हाई-वे के अंतर्गत आने वाली माजरी ग्राम सभा में अंडर पास बनाने की मांग की जा रही है जो अंडरपास NHAI की ओर से प्रस्तावित किए गए हैं।
किसानों ने कहा कि उनसे अधिक जरूरत खैरा ढाबा के निकट है यहां से लोगों की आवाजाही अधिक होती है इसके अलावा चांदमारी मार्ग पर सिंचाई विभाग की क्षतिग्रस्त पुलिया से भी आवाजाही करना दूबर होता जा रहा है।
BOB Vacancy: बैंक ऑफ बड़ौदा में इन पदों पर निकली बंपर जॉब, फटाफट करें आवेदन
स्थानीय निवासी अनूप कुमार ने बताया कि जनहित की मांगों को देखते हुए किसानों के साथ स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है साथ ही शासन प्रशासन से अपनी समस्याओं का जल्द निदान की मांग की है।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते किसान और स्थानीय
इस दौरान प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि अगर शासन प्रशासन जल्द ही समस्या का समाधान नहीं करता तो किसानों के साथ-साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा।
इस दौरान सैनिक किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह ताज, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी,जाहिद अंजुम,याकूब अली,दलजीत सिंह,समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।