देहरादून: BKTC के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात, हुई ये बात

चार धाम यात्रा को लेकर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी के नेतृत्व में आए प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से बातचीत की। उन्होंने कहा कि संस्कृति एवं सेवा भावना की सकारात्मक छवि देश-दुनिया में जाए।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 10 July 2025, 6:15 PM IST
google-preferred

देहरादून: चार धाम यात्राओं में व्यवस्था और सफल संचालन एवं श्रद्धालुओं को दी गई उत्कृष्ट सुविधाओं के लिए बद्री केदार समिति के प्रमुख सदस्यों ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट की। समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर कहा कि इस वर्ष चार धाम यात्रा में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं, इसके बावजूद राज्य सरकार और प्रशासन ने व्यवस्था में कोई कमी नहीं आने दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार बैठक के दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में सुरक्षा, स्वास्थ्य, यातायात और साफ-सफाई की व्यवस्थाएं पूर्व वर्षों की तुलना में कहीं अधिक प्रभावी रहीं। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने आपसी तालमेल से बेहतर प्रबंधन किया।

मुख्यमंत्री धामी ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार आगामी वर्षों में चार धाम यात्राओं को और अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और पर्यावरण मित्र बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में उत्तराखंड सरकार ने तीर्थाटन को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया है। चार धाम यात्रा न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि प्रदेश की आर्थिकी और रोजगार सृजन का भी बड़ा माध्यम बन चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले सीजन में भी व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए सभी संबंधित विभागों को अभी से योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

इस अवसर पर समिति के महासचिव, कोषाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं, चिकित्सा शिविरों और मोबाइल नेटवर्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया और आगे और विकास के लिए अपने सुझाव भी दिए।

चार धाम यात्रा, हिंदुओं के लिए एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है जो उत्तराखंड में स्थित चार पवित्र स्थलों - यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा है। यह यात्रा आमतौर पर अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक खुली रहती है और गर्मियों में दर्शन के लिए उपयुक्त मानी जाती है।

हिंदू धर्म में मान्यता है कि चार धाम यात्रा करने से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और वह जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है। इसके साथ ही ये भी कहते हैं कि व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे पुण्य की प्राप्ति होती है। इसके अलावा जीवन में शुभ परिणाम भी देखने को मिलते हैं।

Location : 

Published :